पटना: जिले के विद्यालय परीक्षा समिति की गेट के सामने एसटीईटी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. उन्होंने STET परीक्षा के रिजल्ट को रद्द करने और साथ-साथ अपनी नियुक्ति को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं हंगामा करने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छात्रों की मांग को लेकर ज्ञापन लिया.
सीटेट अभ्यर्थी ने किया विरोध प्रदर्शन
आज पटना के बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के पास सीटेट के अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति को लेकर आज बिहार बोर्ड कार्यालय के पास जमकर हंगामा किया. बता दें कि 28 जनवरी को सीटेट का एग्जाम लिया गया था. जिसके बाद चार सेंटर को कैंसिल कर के एग्जाम फिर से 26 फरवरी को लिया गया था. जिसको लेकर बोर्ड के द्वारा आंसर की भी जारी किया जाता है और आश्वासन दिया गया था कि 15 मई को रिजल्ट आ जाएगी. लेकिन 16 मई को एग्जाम कैंसिल कर दिया जाता है और फिर से एग्जाम की घोषणा की जाती है. जिससे नाराज छात्रों ने बिहार बोर्ड के पास प्रदर्शन किया और आनंद किशोर को ज्ञापन सौंपा.
पास अभ्यर्थियों ने की नियुक्ती की मांग
सीटेट पास अभ्यर्थी धनु वर्मा ने बताया कि हम लोगों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और रिजल्ट जारी करने के बाद भी फिर से एग्जाम लेने की घोषणा की जा रही है. जिससे हम लोग काफी परेशान हैं और साफ तौर पर हम लोगों का मांग है कि चुनाव से पहले हम लोगों की नियुक्ति की जाए.