पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर विभिन्न सूर्य मंदिरों एवं घाटों पर तैयारियां की गई है. वहीं मसौढ़ी में कई जगहों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा भी स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती हैं.
प्रतिमा के जरिये दिया जा रहा कोरोना बचाव का संदेश
मसौढ़ी के तारेगना डीह गांव में सनराइज क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से लोग भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर वहां पूजा अर्चना करते हैं. वहीं इस बार कोरोना संक्रमण काल को लेकर कोरोना का संदेश दिया जा रहा है. प्रतिमा के हाथ में सेनेटाइजर और मास्क लगाते हुए संदेश देने की कोशिश की जा रही है.
छठ के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
प्रशासन द्वारा पूरे मसौढ़ी में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. छठ पर्व के दौरान तालाबों में भीड़भाड़ से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करने की अपील की जा रही है.साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा गया है. हालांकि छठ व्रतियों को घर से ही छठ पूजा करने को भी प्रशासन की ओर से कहा गया है.