ETV Bharat / state

बिहार में बढ़े कोरोना संक्रमण के आंकड़े, पटना प्रशासन हुआ एक्टिव - एसएसपी उपेंद्र शर्मा

बिहार में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 तक पहुंच गई है. आंकड़ा बढ़ते ही पटना जिला प्रशासन एक बार फिर से सड़कों पर एक्टिव हो गया है. पटना पुलिस राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहे पर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है.

पटना जिला प्रशासन सड़कों पर हुई एक्टिव
पटना जिला प्रशासन सड़कों पर हुई एक्टिव
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:42 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर पटना पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसको लेकर पटना में जिला प्रशासन काफी एक्टिव है. पुलिस बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. बता दें कि लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए डीएम कुमार रवि से लेकर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

वाहन चेंकिग अभियान तेज
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित के आंकड़े 60 तक पहुंच गई है. हैरानी वाली बात यह है कि इसमें से लगभग 25 मरीज सीवान जिले के एक ही गांव के हैं. बताया जा रहा है कि 25 में से 23 मरीज एक ही परिवार के हैं. गुरुवार को बिहार में एक ही दिन में करीब 17 कोरना के मामले आए. मरीजों के आंकड़ा बढ़ने के साथ ही पटना जिाल प्रशासन एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. इसको लेकर पटना से जुड़ने वाली सभी सीमाओं को पूर्णत: सील कर दिए गए हैं. इसमें से सभी जिले क्रमश: सीवान, नवादा और बेगूसराय हैं. संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती
कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ने के बाद राजधानी की सड़कों पर दिनभर जिला प्रशासन की गाड़ियां घूमते हुई नजर आती है. सड़कों पर भी एसएसपी की तत्परता देखने को मिलती है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कड़ा रुख अख्तियार करने के निर्देश जारी किए है. पटना में डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स, मीठापुर चौराहा, ब्लॉक सहित कई सड़क और पुलों को पुलिस ने बंद कर दिया है. वाहन चेकिंग के दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

पटना: बिहार में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर पटना पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसको लेकर पटना में जिला प्रशासन काफी एक्टिव है. पुलिस बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. बता दें कि लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए डीएम कुमार रवि से लेकर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा खुद से लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

वाहन चेंकिग अभियान तेज
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित के आंकड़े 60 तक पहुंच गई है. हैरानी वाली बात यह है कि इसमें से लगभग 25 मरीज सीवान जिले के एक ही गांव के हैं. बताया जा रहा है कि 25 में से 23 मरीज एक ही परिवार के हैं. गुरुवार को बिहार में एक ही दिन में करीब 17 कोरना के मामले आए. मरीजों के आंकड़ा बढ़ने के साथ ही पटना जिाल प्रशासन एक बार फिर से एक्टिव हो गया है. इसको लेकर पटना से जुड़ने वाली सभी सीमाओं को पूर्णत: सील कर दिए गए हैं. इसमें से सभी जिले क्रमश: सीवान, नवादा और बेगूसराय हैं. संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बेवजह घूमने वालों के खिलाफ सख्ती
कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ने के बाद राजधानी की सड़कों पर दिनभर जिला प्रशासन की गाड़ियां घूमते हुई नजर आती है. सड़कों पर भी एसएसपी की तत्परता देखने को मिलती है. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर कड़ा रुख अख्तियार करने के निर्देश जारी किए है. पटना में डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स, मीठापुर चौराहा, ब्लॉक सहित कई सड़क और पुलों को पुलिस ने बंद कर दिया है. वाहन चेकिंग के दौरान लोगों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.