पटना: जदयू (JDU) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashistha Narayan Singh) ने खास बातचीत में कहा कि पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में संगठन पर चर्चा हुई है और पार्टी पदाधिकारियों को आगे क्या कुछ करना है, इसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए. पार्टी पदाधिकारी की बैठक में विजेंद्र यादव (Vijendra Yadav), ललन सिंह (Lalan Singh) के शामिल नहीं होने पर भी उन्होंने सफाई दी.
ये भी पढ़ें- ऑल इज नॉट वेल इन JDU! ललन सिंह समेत कई नेताओं ने पार्टी की बैठक से बनाई दूरी
''विजेंद्र यादव की तबीयत ठीक नहीं थी इसलिए नहीं आए और ललन सिंह का पहले से कार्यक्रम था, उन्होंने अनुमति ली थी. उन दोनों के नहीं आने का राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.''- वशिष्ठ नारायण सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद
राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर उठ रहे सवाल पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि अभी पार्टी के सामने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कोई प्रश्न नहीं है और जब कभी यह प्रश्न सामने आएगा पार्टी उसका जवाब आसानी से निकालेगी. अभी आरसीपी सिंह (RCP Singh) ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और इस प्रश्न का कोई मतलब ही नहीं है.
31 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का लंबा वक्त हो गया है और इसलिए यह रूटीन बैठक है. पार्टी के अंदर खटपट चलने की खबर पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि कहीं कोई खटपट नहीं है. नीतीश कुमार पार्टी के एक मात्र नेता हैं और और पूरी पार्टी का कैडर उनके साथ खड़ा है. पूरी पार्टी एकजुटता के साथ उनके साथ है.
ये भी पढ़ें- नीतीश के कहने पर बना हूं मंत्री, पार्टी जब कहेगी छोड़ दूंगा पद: RCP सिंह
जदयू के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भी आरसीपी सिंह से लेकर उपेंद्र कुशवाहा तक ने अपनी-अपनी तरफ से कन्फ्यूजन को लेकर बात रखी. लेकिन, आरसीपी सिंह ने बैठक के बाद जो बयान दिया है, उस पर फिर से सियासत शुरू हो गई है. हालांकि, वशिष्ठ नारायण सिंह का साफ कहना है कि पार्टी के सामने अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का कोई प्रश्न नहीं है.