ETV Bharat / state

कुशवाहा का नीतीश सरकार पर हमला, बोले- छात्रों और युवाओं के साथ किया जा रहा है क्रूर मजाक - flood in bihar

रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बिहार के युवाओं और जल प्रलय को लेकर सरकार से सवाल किए हैं.

statement-of-upendra-kushwaha-on-cm-nitish-kumar-and-bihar-government-1
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 8:07 PM IST

पटना: बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर लगातार रालोसपा हमलावर है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने फिर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है. इस बार उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और पॉलिटेक्निक कॉलेज की व्यवस्था को लेकर सवाल किया है.

कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार ने 7 जुलाई से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के तहत बिहार सरकार राज्य के बाहर "NAAC" में ग्रेड 'A' , NBA (नेशनल बोर्ड ऑफ इक्वेशन ) और NIRF ( नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी या निजी शिक्षण संस्थानों के लिए इस योजना का लाभ देगी. इस बाबत पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर छात्र राज्य से बाहर जून महीने में ही कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं. इस नियम को लागू करने से कई छात्र जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के भरोसे एडमिशन ले रहे होंगे. उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

उपेंद्र कुशवाहा

छात्रों के साथ क्रूर मजाक
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार छात्रों और युवाओं के साथ क्रूर मजाक कर रही है. कुशवाहा ने नीतीश सरकार को पॉलिटेक्निक कॉलेज की खराब हालत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ज्यादातर पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं है और जिन कॉलेजों में प्रिंसिपल हैं, तो उनके पास दो या उससे अधिक कॉलेजों का प्रभार लाद दिया गया है. तकनीकी पढ़ाई में इस तरह का रवैया छात्रों के लिए घातक साबित हो रहा है.

दिखावा कर रहे हैं सीएम- कुशवाहा
पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य के तकरीबन एक दर्जन जिलों की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बाबत सीएम नीतीश कुमार ने सीमांचल के कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. कुशवाहा ने नीतीश कुमार के हवाई सर्वे को दिखावा करार दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम को इस विभीषिका से निपटने के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.

'नहीं उठाया गया कोई ठोस कदम'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'राज्य में हर साल बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है और हर वर्ष नीतीश कुमार इसी तरह का एरियल सर्वे कर बैठ जाते हैं. लेकिन इससे निपटने के लिए नीतीश सरकार ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.'

बाढ़ के समय होता है घोटाला- कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे स्वयं बाढ़ ग्रस्त इलाकों का मुआयना करेंगे. कुशवाहा ने बाढ़ के वक्त होने वाले कई घोटाले की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार के इंजीनियर बड़ी बारीकी से कई घोटालों को अंजाम दे देते हैं.

पटना: बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर लगातार रालोसपा हमलावर है. रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने फिर बिहार सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर सवाल उठाया है. इस बार उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और पॉलिटेक्निक कॉलेज की व्यवस्था को लेकर सवाल किया है.

कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार ने 7 जुलाई से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के तहत बिहार सरकार राज्य के बाहर "NAAC" में ग्रेड 'A' , NBA (नेशनल बोर्ड ऑफ इक्वेशन ) और NIRF ( नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) से मान्यता प्राप्त गैर सरकारी या निजी शिक्षण संस्थानों के लिए इस योजना का लाभ देगी. इस बाबत पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर छात्र राज्य से बाहर जून महीने में ही कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं. इस नियम को लागू करने से कई छात्र जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के भरोसे एडमिशन ले रहे होंगे. उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

उपेंद्र कुशवाहा

छात्रों के साथ क्रूर मजाक
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार छात्रों और युवाओं के साथ क्रूर मजाक कर रही है. कुशवाहा ने नीतीश सरकार को पॉलिटेक्निक कॉलेज की खराब हालत का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ज्यादातर पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं है और जिन कॉलेजों में प्रिंसिपल हैं, तो उनके पास दो या उससे अधिक कॉलेजों का प्रभार लाद दिया गया है. तकनीकी पढ़ाई में इस तरह का रवैया छात्रों के लिए घातक साबित हो रहा है.

दिखावा कर रहे हैं सीएम- कुशवाहा
पिछले 10 दिनों से हो रही बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य के तकरीबन एक दर्जन जिलों की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बाबत सीएम नीतीश कुमार ने सीमांचल के कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया. कुशवाहा ने नीतीश कुमार के हवाई सर्वे को दिखावा करार दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम को इस विभीषिका से निपटने के लिए गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.

'नहीं उठाया गया कोई ठोस कदम'
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'राज्य में हर साल बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है और हर वर्ष नीतीश कुमार इसी तरह का एरियल सर्वे कर बैठ जाते हैं. लेकिन इससे निपटने के लिए नीतीश सरकार ने आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया.'

बाढ़ के समय होता है घोटाला- कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे स्वयं बाढ़ ग्रस्त इलाकों का मुआयना करेंगे. कुशवाहा ने बाढ़ के वक्त होने वाले कई घोटाले की भी बात कही. उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार के इंजीनियर बड़ी बारीकी से कई घोटालों को अंजाम दे देते हैं.

Intro:बिहार के शिक्षा व्यवस्था पर लगातार रालोसपा हमलावर है। रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने आज फिर बिहार सरकार और नीतीश कुमार के नियत वर सवाल उठाया। इस बार उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के ऊपर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और पॉलिटेक्निक कॉलेज की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाया है।


Body:कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार ने 7 जुलाई से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के तहत बिहार सरकार राज्य के बाहर "NAAC" में ग्रेड 'A' , NBA (नेशनल बोर्ड ऑफ इक्वेशन )और NIRF ( नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क) से मान्यता प्राप्त है गैर सरकारी या निजी शिक्षण संस्थानों के लिए इस योजना का लाभ देगी।
इस मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर छात्र राज्य से बाहर जून महीने में ही कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं। इस नियम को लागू करने से कई छात्र जो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के भरोसे एडमिशन लिए होंगे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने सरकार पर छात्रों और युवाओं के साथ क्रूर मजाक करने की बात कही।


Conclusion:कुशवाहा ने नीतीश सरकार को पॉलिटेक्निक कॉलेज की खराब हालत का जिम्मेदार। उन्होंने कहा कि ज्यादातर पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रिंसिपल नहीं है और जिन कॉलेजों में प्रिंसिपल है तो उनके पास दो या उससे अधिक कॉलेजों का प्रभार दिया गया है।
तकनीकी पढ़ाई में इस तरह का रवैया छात्रों के लिए घातक साबित हो रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.