ETV Bharat / state

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस : घायल से मिलने PMCH पहुंचे तेजस्वी, कहा- दो दिन में अरेस्ट हो विधायक - latest news

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस पर तेजस्वी यादव ने सरकार को दो दिनों का अल्टीमेटम दिया है. तेजस्वी का कहना है कि अगर आरोपी जदयू विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो पार्टी पटना से गोपालगंज तक मार्च करेगी.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:10 PM IST

पटना: गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. आरजेडी नेता के परिजनों की हत्या के बाद से तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेर रहे हैं. इसके बाद मंगलवार को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होते ही वो मंगलवार को पहली बार घर से निकले और घायल जेपी यादव से मिलने पीएमसीएच पहुंचे.

तेजस्वी यादव ने घायल जेपी यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में जदयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय पर आईपीसी की ऐसी की कोई धारा नहीं है, जो उसके ऊपर नहीं लगी है. इस गोलीकांड मामले में भी घायल व्यक्ति ने भी उन्हीं का नाम लिया है. फिर भी सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. अगर, सरकार 2 दिन के अंदर एक्शन नहीं लेती तो आरजेडी सड़क पर उतरेगी और पटना से गोपालगंज तक मार्च करेगी.

तेजस्वी यादव ने दिया अल्टीमेटम

पूरा मामला
रविवार की रात तीन बाइक पर सवार छह हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए राजद नेता के परिवार के चार लोगों को गोलियों से भून दिया. इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, राजद नेता जेपी यादव गोली लगने से जख़्मी हो गए. घटना के बाद सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा गोपालगंज पहुंचे और पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद संभाली.

घायल जेपी यादव से मिलते तेजस्वी
घायल जेपी यादव से मिलते तेजस्वी

पुलिस दो लोगों से कर रही पूछताछ
पुलिस को दिए बयान में जख्मी जेपी यादव ने जदयू विधायक पप्पू पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय और बाहुबली सतीश पांडेय समेत 4 लोगो को आरोपी बनाया है. जख्मी राजद नेता के बयान के आधार पर पुलिस ने तुलसिया स्थित जीप अध्यक्ष मुकेश पांडेय के घर छापेमारी की. पुलिस मुकेश पांडेय और सतीश पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, जदयू विधायक की गिरफ्तारी विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति मिलने के बाद की जाएगी.

पटना: गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर केस को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है. आरजेडी नेता के परिजनों की हत्या के बाद से तेजस्वी यादव लगातार सरकार को घेर रहे हैं. इसके बाद मंगलवार को क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होते ही वो मंगलवार को पहली बार घर से निकले और घायल जेपी यादव से मिलने पीएमसीएच पहुंचे.

तेजस्वी यादव ने घायल जेपी यादव से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि गोपालगंज में जदयू के विधायक अमरेंद्र पांडेय पर आईपीसी की ऐसी की कोई धारा नहीं है, जो उसके ऊपर नहीं लगी है. इस गोलीकांड मामले में भी घायल व्यक्ति ने भी उन्हीं का नाम लिया है. फिर भी सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. अगर, सरकार 2 दिन के अंदर एक्शन नहीं लेती तो आरजेडी सड़क पर उतरेगी और पटना से गोपालगंज तक मार्च करेगी.

तेजस्वी यादव ने दिया अल्टीमेटम

पूरा मामला
रविवार की रात तीन बाइक पर सवार छह हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए राजद नेता के परिवार के चार लोगों को गोलियों से भून दिया. इस वारदात में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, राजद नेता जेपी यादव गोली लगने से जख़्मी हो गए. घटना के बाद सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा गोपालगंज पहुंचे और पूरे मामले की मॉनिटरिंग खुद संभाली.

घायल जेपी यादव से मिलते तेजस्वी
घायल जेपी यादव से मिलते तेजस्वी

पुलिस दो लोगों से कर रही पूछताछ
पुलिस को दिए बयान में जख्मी जेपी यादव ने जदयू विधायक पप्पू पांडेय, जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय और बाहुबली सतीश पांडेय समेत 4 लोगो को आरोपी बनाया है. जख्मी राजद नेता के बयान के आधार पर पुलिस ने तुलसिया स्थित जीप अध्यक्ष मुकेश पांडेय के घर छापेमारी की. पुलिस मुकेश पांडेय और सतीश पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, जदयू विधायक की गिरफ्तारी विधानसभा अध्यक्ष से अनुमति मिलने के बाद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.