पटनाः स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इसके अलावा पार्टी दफ्तर में अब्दुल बारी सिद्दीकी, शिवचंद्र राम, आलोक कुमार मेहता, मृत्युंजय तिवारी, निराला यादव और मदन शर्मा समेत कई विधायक और तमाम नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
एलजेपी के मुद्दे पर बोले तेजस्वी यादव
झंडोत्तोलन के बाद आरजेडी कार्यालय में तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़ी कुर्बानियों के बाद स्वतंत्रता मिली है, उन सब को याद करना चाहिए. एलजेपी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनके घर का मामला है, अभी कुछ होने दीजिए, उसके बाद मैं इस पर ध्यान दूंगा.
लोजपा की आपात बैठक आज
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू और लोजपा के बीच तलवार खिंच गई है. कोरोना संक्रमण को लेकर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद बयानबाजी में बदल गया. खासकर, जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के बयान से लोजपा आक्रमक हो गई है.
वहीं, लोजपा सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक जमुई सांसद और लोजपा के राष्ट्रीय अध्ययक्ष चिराग पासवान आज पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक लोजपा नीतीश सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकती है.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, बोले- कोरोना के बाद बदले देश के हालात
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे चिराग
दरअसल जेडीयू लोजपा के बीच चल रहे सियासी बयानबाजी के बीच चिराग पासवान कल देर शाम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर वापस बिहार लौटे हैं. विधानसभा चुनाव के बीच उपजे सियासी संकट के बीच चिराग ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में तलब किया है. लोजपा की आपात बैठक सुबह 10 बजे से पार्टी कार्यालय में होगी.
बताया जा रहा है कि चिराग ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रतिक्रिया के मुताबिक ही बिहार में कोरोना टेस्ट में तेजी लाने की मांग की थी. जिस पर जेडीयू नेताओं की चिराग पासवान पर बयानबाजी से लोजपा नेताओं में भारी नाराजगी है.