पटना: राजधानी के एसके मेमोरियल हॉल में बीजेपी के आयोजित कार्यक्रम 'अनुच्छेद 370 को हटाना एक ऐतिहासिक भूल सूधार' विषयक सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने पूर्व पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी सभा को संबोधित किया.
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम ने कहा कि पं. नेहरू की 5 गलतियों की वजह से कश्मीर की समस्या विकराल बनी थी, जिसे 72 वर्षों के बाद पीएम मोदी और उनकी टीम ने सुधारा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कश्मीर समस्या पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है.
'पं. नेहरू ने ही कश्मीर मुद्दे को बनाया अंतरराष्ट्रीय'
डिप्टी सीएम ने कहा कि कश्मीर मामला अगर सरदार पटेल के हाथ में रहता तो यह समस्या पहले ही खत्म हो गई होती. उन्होंने कहा कि महाराजा हरि सिंह ने पाकिस्तान हमले के बाद सहायता मांगी तो पं. नेहरू ने सेना भेजने में देर कर दी और विलय प्रस्ताव की शर्त लगा दी. पं. नेहरू ने ही संयुक्त राष्ट्र संघ में जाकर कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बना दिया.
क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष
सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोई भी मुद्दा होगा लेकिन एक छोटे से गांव का आदमी भी कश्मीर के 370 मुद्दे के बारे में जरूर बोलेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब मैं मरूंगा तो जरूर याद करूंगा कि मैं उस लोकसभा का सचेतक था, जिसने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दी. हर कानून की तरह मुझे सचेतक की जिम्मेदारी निभाते हुए सांसदों को बुलाना पड़ता था. लेकिन 370 के मुद्दे में मैं पीछे पलटकर देखता था, तो कुर्सियां भरी मिलती थीं.