पटना: शरद यादव के बयान पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आश्चर्य जताया है. शिवानंद तिवारी ने कहा कि शरद यादव ने ऐसा क्यों कहा है ये तो वही बता सकते हैं. लेकिन जो भी पार्टी सत्ता में होती है, वो ऐसा कोई कदम नहीं उठा सकती. बता दें कि शरद यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अगर दोबारा मोदी की सरकार बनी, तो मेरी जान को खतरा हो सकता है.
बता दें कि मधेपुरा से महागठबंधन प्रत्याशी शरद यादव ने चुनावी सभा में बयान देते हुए कहा कि केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उक्त बयान दिया. इसके बाद बिहार के सियासी बयानबाजी का बाजार गर्म हो चला है.
क्या बोले शिवानंद तिवारी-
- शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आती है, तो देश के संवैधानिक ढांचे को खतरा है.
- जिस तरह से चुनाव में सेना का नाम लेकर उसका उपयोग किया जा रहा है, ये काफी खतरनाक है.
- राजद के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि इतना तो तय है कि मोदी की सरकार सत्ता में आई तो देश के संविधान पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है.
- कोई भी दल या नेता जो सत्ता में हो इस हद तक गिर सकता है यह सोचना गलत है. इसलिए शरद यादव के बयान पर मुझे आश्चर्य हो रहा है.
- शिवानंद तिवारी ने कहा कि शरद यादव अनुभवी हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा बयान क्यों दिया है. ये सिर्फ वह बता सकते हैं.