पटनाः लोकसभा का बिगुल बज चुका है. सारे नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के नामांकन में अलग-अलग जिला मुख्यालय में जा रहे हैं. इसी दौरान राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए का कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है कहीं कोई नाराजगी की बात नहीं है. जो भी बात आप लोग कर रहें हैं वह सब गलत है.
शिवानंद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी साफ कर दियाहैकि महागठबंधन में किसी तरह की नाराजगी नहीं है, फिर ये सवाल क्यों उठ रहाहै.कल दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई थी. जिसको लेकर आरजेडी ने अपनेदो उम्मीदवारों केनाम की घोषणा कर दी, कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा देर शाम प्रेस रिलीज के माध्यम से किया. इसलिए महागठबंधन में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है.
आगे क्या बोले शिवानंद तिवारी
सुपौल से कांग्रेस की सांसद रंजीता रंजन के बारे में शिवानंद तिवारी ने कहा की यह उनका आपसी मामला हैवह समझे. साथ ही पप्पू यादव पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि वह कभी महागठबंधन का हिस्सा ही नहीं थे, तो उनके बारे में बोलना उचित नहीं है.
'सबकी अलग-अलग डिमांड है'
रांची में लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल आरजेडी को महज 1 सीट मिली है. जिसको लेकर शिवानंद तिवारी ने कहा कि वहां के नेताओं से हमारी बात हो रही है. हमारी तो डिमांड वहां 5 सीट की थी तो क्याहमें 5 सीट मिलेगी.बिहार में भी तो महागठबंधन के सारे नेताओं की अलग-अलग डिमांड थी तो क्या उनकी डिमांडपूरी हुई?
तीन प्रत्याशियों का नमांकन आज
मालूम हो कि महागठबंधन के तरफ से आज 3 प्रत्याशी अपना नामांकन कर रहे हैं,शिवानंद तिवारी ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के तरफ से जीतनराम मांझी गया से नामांकन कर रहे हैं. उनके नामांकन में हम लोग गया जा रहे हैं.
साथ में भागलपुर से ब्लू मंडल भी अपना आरजेडी से नामांकन कर रहे हैं, उनके नामांकन में भी हम लोग भागलपुर जाएंगे. बांका से आरजेडी के उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव आज अपना नामांकन कर रहे हैं, उनके भी नामांकन में हम बांका जा रहे हैं.