ETV Bharat / state

बोले संजय झा- ऐसी कोई तकनीक नहीं, जो घंटों पहले वज्रपात से कर सके अलर्ट - आसमान से आई आफत

बिहार में आसमान से आई आफत ने कई जिलों में कोहराम मचा दिया. इसको लेकर सरकार अब चिंतित हो उठी है. सरकार के पास ऐसी कोई तकनीकी नहीं है, जो वज्रपात के लिए 7 से 8 घंटे पहले लोगों को अलर्ट कर सके.

संजय झा
संजय झा
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:46 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 3:59 PM IST

पटना: बिहार में मानसून की शुरुआत में वज्रपात ने कहर बरपाया है. प्रदेश में अब तक 105 लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गई है. इस बाबत, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि छिटपुट मामले सामने आते थे. लेकिन ये पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार इस पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं. बिहार सरकार इस बारे में सोच रही है कि कहीं से कोई ऐसी तकनीकी मिल जाए, जो 6 से 8 घंटे पहले ये बता दे कि किस जिले में वज्रपात होने वाला है. ऐप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी नहीं है. सरकार इसपर समीक्षा कर रही है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

पढ़ें, पूरी अपडेट : LIVE: बिहार के कई जिलों में अलर्ट, वज्रपात से 105 लोगों की मौत

'इंद्र वज्र' ऐप से लोगों को दी जा रही है जानकारी
पूरे मामले पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि ऐप के माध्यम से लगातार सरकार लोगों को जानकारी देने की कोशिश कर रही है. इंद्र वज्र ऐप से 35 से 40 मिनट पहले लोगों को सूचना दी जाती है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं और मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.

वज्रपात से बड़ी संख्या में हुई मौत
बिहार में मानसून के समय हर साल वज्रपात से लोगों की मौत होती है, लेकिन इस साल मानसून के शुरुआत में ही वज्रपात से मौत का रिकॉर्ड बन रहा है. इस मानसून ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सरकार लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है.

पटना: बिहार में मानसून की शुरुआत में वज्रपात ने कहर बरपाया है. प्रदेश में अब तक 105 लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गई है. इस बाबत, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि छिटपुट मामले सामने आते थे. लेकिन ये पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं.

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार इस पूरे मामले की समीक्षा कर रहे हैं. बिहार सरकार इस बारे में सोच रही है कि कहीं से कोई ऐसी तकनीकी मिल जाए, जो 6 से 8 घंटे पहले ये बता दे कि किस जिले में वज्रपात होने वाला है. ऐप का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह काफी नहीं है. सरकार इसपर समीक्षा कर रही है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

पढ़ें, पूरी अपडेट : LIVE: बिहार के कई जिलों में अलर्ट, वज्रपात से 105 लोगों की मौत

'इंद्र वज्र' ऐप से लोगों को दी जा रही है जानकारी
पूरे मामले पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि ऐप के माध्यम से लगातार सरकार लोगों को जानकारी देने की कोशिश कर रही है. इंद्र वज्र ऐप से 35 से 40 मिनट पहले लोगों को सूचना दी जाती है. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का कहना है कि मुख्यमंत्री खुद पूरे मामले को लेकर गंभीर हैं और मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं.

वज्रपात से बड़ी संख्या में हुई मौत
बिहार में मानसून के समय हर साल वज्रपात से लोगों की मौत होती है, लेकिन इस साल मानसून के शुरुआत में ही वज्रपात से मौत का रिकॉर्ड बन रहा है. इस मानसून ने सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सरकार लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.