नई दिल्ली: रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि चुनाव आयोग एक स्वायत्त संस्था है. चुनाव आयोग ने अगर बिहार की वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव कराने का निर्णय लिया है, तो इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी राजनीतिक पार्टियों को इस फैसले का स्वागत करना चाहिए.
माधव आनंद ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को कैसे रोका जाएगा? लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था कैसे मुहैया कराई जाए? कोरोना के कारण लोगों की मौत ना हो? फोकस इस पर होना चाहिए. महागठबंधन की पहली प्राथमिकता यही है. लेकिन चुनाव आयोग ने चुनाव वक्त पर कराने का निर्णय लिया है.
महागठबंधन पूरी तरह तैयार- माधव आनंद
माधव आनंद ने आगे कहा कि महागठबंधन चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. बिहार की जनता नीतीश सरकार से मुक्ति चाहती है. आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता महागठबंधन को आशीर्वाद देने का काम करेगी. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. एक नया बिहार की परिकल्पना जो महागठबंधन ने किया है, उस दिशा में काम किया जाएगा.
बता दें कोरोना और बाढ़ का डबल अटैक बिहार झेल रहा है. कोरोना काल के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं इस पर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था. लेकिन चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि बिहार में समय पर ही चुनाव होंगे. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख कोरोना के कारण आगे नहीं बढ़ेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने इस बात की जानकारी दी है.