पटना: नेतृत्व को लेकर महागठबंधन के अंदर विवाद बरकरार है. जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा सरीखे नेता लगातार नेतृत्व के सवाल पर राजद के खिलाफ बयान दे रहे हैं. लेकिन राजद ने नेतृत्व के सवाल पर दो टूक जवाब दिया है.
उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री पद को लेकर राजद के दावों पर सवाल खड़े किए थे. लेकिन राजद की ओर से भी पलटवार किया गया है. राजद का कहना है कि तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे. राजद विधायक अबू दुजाना ने कहा है कि नेतृत्व को लेकर महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. बिहार की जनता तेजस्वी को अपना नेता मान चुकी है .अगर कोई नेता कुछ बयान देता है, तो उसका कोई मतलब नहीं है. तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे.
मांझी ने आरजेडी को तानाशाह बताया
रविवार को ईटीवी भारत से बात करते हुए हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन दलों को एक साथ मिलकर राजनीति और रणनीति बनानी चाहिए थी. लेकिन आरजेडी डिक्टेटरशिप की भूमिका में है. ऐसे में जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक कर बड़ा फैसला लेंगे.
पढ़ें और देखें- बोले मांझी- RJD अपना रही तानाशाही रवैया, बैठक के बाद लेंगे बड़ा फैसला