पटना: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आईटी क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं, महिला उद्यमी और महिला समाज सेविकाओं से एक मुलाकात कार्यक्रम के तहत बातचीत की. पटना में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. इस बाबत, रविशंकर प्रसाद ने उनसे बात कर कार्यक्षेत्र की जानकारी भी ली और कई महिलाओं को सलाह देते भी नजर आए.
पटना सिटी से सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हमारी सरकार लगातार देश में महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महिला सशक्तिकरण को मुख्य बिंदु मानकर सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना निश्चित तौर पर अब सामने दिखने लगी है. यही कारण है कि बड़े क्षेत्र में महिलाएं जैसे आईटी में भी आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को मजबूत होने से निश्चित तौर पर हमारा देश भी मजबूत हो रहा है और आगे बढ़ रहा है.
आधी आबादी को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार आधी आबादी को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं और इसको लेकर योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. उनका उद्देश्य सिर्फ एक ही है कि भारत की महिलाएं सशक्त हो और कहीं न कहीं हमारी सरकार उस उद्देश्य की ओर आगे कदम बढ़ा रही है, जिसका असर अब सभी क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाएं को आगे बढ़ने पर दिख रहा है. निश्चित तौर पर महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी. इसके लिए सरकार प्रयासरत है.