ETV Bharat / state

सुशांत-दिशा मामले में आदित्य ठाकरे की सफाई पर रामकृपाल का तंज- चोर की दाढ़ी में तिनका - aditya thackeray tweets

महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बेवजह उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है. इस मामले में गंदी राजनीति हो रही है. इसपर बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले रामकृपाल यादव
क्या बोले रामकृपाल यादव
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 7:52 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने इसको स्वीकार कर लिया है. अब सीबीआई जांच होगी. इस घटना के पीछे जो भी लोग होंगे. वह बचने वाले नहीं हैं. सीबीआई जांच में सब खुलासा होगा.

पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस ने जो बर्ताव महाराष्ट्र में किया है वह ठीक नहीं है. इससे गलत संदेश गया है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार पुलिस की टीम को मुंबई में काम नहीं करने दिया जा रहा है. मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. पटना के सिटी एसपी गए, तो उनको क्वारंटाइन कर दिया गया. लग रहा है कि इस घटना में किसी को बचाने की कोशिश हो रही है. वहां की पुलिस महाराष्ट्र सरकार के दबाव में है.

क्या बोले रामकृपाल यादव

मुंबई में दर्ज नहीं हुई एफआईआर
रामकृपाल ने कहा कि मुंबई पुलिस बोल रही है की बिहार पुलिस को वहां जाकर जांच करने का अधिकार नहीं है. यह पूरी तरह से गलत है, कोई भी राज्य की पुलिस कहीं भी जा सकती है. 50 से ज्यादा दिन हो गए लेकिन मुंबई पुलिस ने तो अब तक इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की. किसी की गिरफ्तारी तक नहीं हुई. लीपापोती की जा रही है.

सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद
रामकृपाल ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सीबीआई जांच की सिफारिश की. यह एकदम सही समय पर यह निर्णय लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कह रहे हैं कि इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है. इस घटना से उनको जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

'चोर की दाढ़ी में तिनका'
रामकृपाल यादव ने कहा कि अब तक तो किसी ने आदित्य ठाकरे का नाम ही नहीं लिया है. अब तक किसी ने सुशांत राजपूत और उसकी मैनेजर दिशा सालियान वाली घटना में आदित्य ठाकरे का नाम नहीं लिया. फिर क्यों आदित्य ठाकरे सफाई दे रहे हैं. यह तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात हो गई. वह क्यों घबराए हुए हैं? अब तो सीबीआई जांच होगी और कोई बचने वाला नहीं है.

आदित्य ठाकरे का ट्वीट
मंगलवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सुशांत सुसाइड केस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक प्रेस नोट ट्वीट किया. इस प्रेस नोट में आदित्य ने लिखा, 'सुशांत की आत्महत्या के साथ कई लोग मेरा और ठाकरे परिवार का नाम जोड़ रहे हैं. ये विफलता से उपजी भद्दी राजनीति है. यह प्रयास मानवता को कलंकित करने वाला है. आदित्य ने अपने दादा और शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे का नाम लेते हुए लिखा कि मैं उनका प्रपौत्र हूं. महाराष्ट्र, शिवसेना और ठाकरे परिवार की गरिमा को ठेस पहुंचे, ऐसा कृत्य उनके हाथों कभी नहीं होगा.'

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. केंद्र सरकार ने इसको स्वीकार कर लिया है. अब सीबीआई जांच होगी. इस घटना के पीछे जो भी लोग होंगे. वह बचने वाले नहीं हैं. सीबीआई जांच में सब खुलासा होगा.

पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि बिहार पुलिस के साथ मुंबई पुलिस ने जो बर्ताव महाराष्ट्र में किया है वह ठीक नहीं है. इससे गलत संदेश गया है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार पुलिस की टीम को मुंबई में काम नहीं करने दिया जा रहा है. मुंबई पुलिस सहयोग नहीं कर रही है. पटना के सिटी एसपी गए, तो उनको क्वारंटाइन कर दिया गया. लग रहा है कि इस घटना में किसी को बचाने की कोशिश हो रही है. वहां की पुलिस महाराष्ट्र सरकार के दबाव में है.

क्या बोले रामकृपाल यादव

मुंबई में दर्ज नहीं हुई एफआईआर
रामकृपाल ने कहा कि मुंबई पुलिस बोल रही है की बिहार पुलिस को वहां जाकर जांच करने का अधिकार नहीं है. यह पूरी तरह से गलत है, कोई भी राज्य की पुलिस कहीं भी जा सकती है. 50 से ज्यादा दिन हो गए लेकिन मुंबई पुलिस ने तो अब तक इस मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की. किसी की गिरफ्तारी तक नहीं हुई. लीपापोती की जा रही है.

सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद
रामकृपाल ने सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने सीबीआई जांच की सिफारिश की. यह एकदम सही समय पर यह निर्णय लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे कह रहे हैं कि इस मामले में सड़क छाप राजनीति हो रही है. इस घटना से उनको जोड़ने की कोशिश की जा रही है.

'चोर की दाढ़ी में तिनका'
रामकृपाल यादव ने कहा कि अब तक तो किसी ने आदित्य ठाकरे का नाम ही नहीं लिया है. अब तक किसी ने सुशांत राजपूत और उसकी मैनेजर दिशा सालियान वाली घटना में आदित्य ठाकरे का नाम नहीं लिया. फिर क्यों आदित्य ठाकरे सफाई दे रहे हैं. यह तो चोर की दाढ़ी में तिनका वाली बात हो गई. वह क्यों घबराए हुए हैं? अब तो सीबीआई जांच होगी और कोई बचने वाला नहीं है.

आदित्य ठाकरे का ट्वीट
मंगलवार को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के पुत्र और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने सुशांत सुसाइड केस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर एक प्रेस नोट ट्वीट किया. इस प्रेस नोट में आदित्य ने लिखा, 'सुशांत की आत्महत्या के साथ कई लोग मेरा और ठाकरे परिवार का नाम जोड़ रहे हैं. ये विफलता से उपजी भद्दी राजनीति है. यह प्रयास मानवता को कलंकित करने वाला है. आदित्य ने अपने दादा और शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे का नाम लेते हुए लिखा कि मैं उनका प्रपौत्र हूं. महाराष्ट्र, शिवसेना और ठाकरे परिवार की गरिमा को ठेस पहुंचे, ऐसा कृत्य उनके हाथों कभी नहीं होगा.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.