पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाओ यात्रा के तीसरे चरण में आज मोतिहारी निकलने वाले हैं. तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता ने तंज कसा है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर लोगों में कोई उत्साह नहीं है. उनकी यात्रा में भीड़ नहीं जुट पा रही है. यही कारण है कि वह अब रुक-रुककर अपनी यात्रा कर रहे हैं.
'27 साल की उम्र में कैसे कमाई संपत्ति'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा में जहां-जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जा रहे हैं, लोग उनसे यह जानना चाहते रहे हैं कि आखिर 27 साल की उम्र में उन्होंने कौन सा रोजगार करके करोड़ों की संपत्ति बनाई है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा यह जानना चाहते हैं कि मैट्रिक फेल तेजस्वी यादव किस तरह से धन संचय करने में आगे रहे हैं. पहले बिहार के युवाओं को वो टिप्स बता दें, जिससे बिहार की युवा भी अपनी बेरोजगारी दूर कर सकें.
ये भी पढ़ेंः पप्पू यादव ने RJD को बताया 'लालू का गैंग', बोले- कांग्रेस को करना चाहिए महागठबंधन का नेतृत्व
'जनता कर रही है तेजस्वी से सवाल'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जनता जो सवाल पूछ रही है निश्चित तौर पर तेजस्वी यादव उसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं. यही कारण है कि जनता को दिग्भ्रमित करने में वह सफल नहीं हो पा रहे हैं. कहीं ना कहीं इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. जनता वर्तमान सरकार के जरिए किए गए कार्य से खुश नजर आ रही है. अगले विधानसभा चुनाव में भी जनता एनडीए गठबंधन को ही चुननेगी.