पटना: बिहार के सीएम सह जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के झारखंड दौरे पर जाते ही प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई हैं. जहां विपक्ष एनडीए गठबंधन पर निशाना साध रहा है. वहीं, बीजेपी नेता ये कहते दिख रहे है कि अभी चुनाव में वक्त है. सब कुछ ठीक कर लिया जाएगा. कृषि मंत्री और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार कहते है कि केंद्र और बिहार में हम लोग मिलकर चुनाव लड़े हैं. झारखंड में भी कोई रास्ता निकाल जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि अभी चुनाव में काफी वक्त है कोई न कोई रास्ता निकल आएगा. उन्होंने कहा कि वैसे भी केंद्र में बैठे लोग बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और संसदीय बोर्ड ये फैसला लेता है कि राज्यो के विधानसभा चुनाव में हमें किसके साथ तालमेल रखना है और किसके साथ नहीं. किन दलों का साथ लेकर हमें राज्यों का चुनाव लड़ना है. ये केंद्र में बैठे लोग निर्णय लेंगे. वैसे बिहार में लोकसभा चुनाव हम साथ लड़े हैं, अब देखते हैं आगे क्या होता है.
लोकतंत्र में आजादी- प्रेम कुमार
बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में सबको आजादी है. कोई भी दल कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है. इसके लिए कोई रोक टोक नहीं हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि कुछ भी हो बिहार एनडीए पर झारखंड चुनाव का असर नहीं पड़ेगा. गौरतलब है कि जदयू झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. शानिवार को सीएम नीतीश कुमार चुनावी आगाज करने के लिए रांची रवाना हुए है.