पटनाः बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज पहला दिन था. जहां विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया. इसे लेकर जेडीयू के मंत्री नीरज कुमार ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि सदन नियमावली से चलता है, राजद की परिपाटी से नहीं. नीरज कुमार ने ये भी कहा कि हम लोग हमेशा से कहते आए हैं कि जो भी मामले हैं, उसको सदन में उठाया जाए. सरकार सभी मामले को लेकर जवाब देने को तैयार है.
'सदन के अंदर सरकार जवाब देने को तैयार'
जेडीयू के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सदन के अंदर सरकार जवाब देने को तैयार है. बजट सत्र चल रहा है और इसमें विपक्ष का हंगामा अच्छा नहीं है. उन्होंने विपक्ष के नेताओं पर तंज कसा और कहा कि बिहार में जिस तरह मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास का काम हो रहा है, उससे विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है और जनता के पास जाने के लिए उनको कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है. इसीलिए ये अनर्गल बयानबाजी कर सरकार को घेरने चाहते हैं.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा का बजट सत्रः विपक्षी दलों ने कई मुद्दों को लेकर किया प्रदर्शन
'बिहार की जनता एनडीए के साथ'
नीरज कुमार ने ये भी कहा कि इनकी बातों में कोई सच्चाई कुछ नहीं है, सारे मुद्दे पर सरकार जवाब देने को तैयार है. इन्हें सरकार का जवाब धैर्य से सुनना चाहिए. नीरज कुमार ने कहा कि बजट सत्र के दौरान जिस तरह विपक्ष हंगामा कर रहा है राज्य की जनता सब कुछ देख रही है कि किस तरह से जनहित में मुद्दे को विपक्ष दबाना चाहती है. निश्चित तौर पर राज्य की जनता इस बार भी उन्हें विपक्ष में रहने लायक सीट नहीं देने वाली है. जनता एनडीए के साथ है.