पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. हालांकि पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार बंद हो गए हैं. लेकिन दूसरे और तीसरे चरण का जारी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक और सांसद रवि किशन भी चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बार के चुनाव में रवि किशन ने दावा किया है कि फिर से एनडीए की ही सरकार बनेगी.
"बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि फिर राज्य में स्वच्छ छवि वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही सीएम बनाएंगे. जनता किसी ऐसे लोग को सत्ता नहीं सौपेंगी, जिन्हें शासन चलाने का ज्ञान तक नहीं है."- रवि किशन, सांसद, बीजेपी
तेजस्वी यादव पर पलटवार
इसके अलावा रवि किशन ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की ओर से पूछे गए 11 सवालों पर पलटवार किया है. रवि किशन ने कहा कि जनता तेजस्वी यादव से यह जानना चाहती है कि उनके मां-पिता मुख्यमंत्री थे. फिर भी उन्होंने नौवीं कक्षा पास क्यों नहीं किया ? बिहार की जनता जानना चाहती है कि गरीबों के लिए उन्होंने क्या किया ? कोरोना काल में वह कहां छुपे हुए थे ? और दिल्ली में वो कहां रहते हैं ? लालू प्रसाद यादव को जितना अनुभव बिहार के गरीबों को लेकर है. उतना अनुभव अभी तेजस्वी यादव को नहीं है.
'तेजस्वी की सभा में आ रहे हुड़दंगी'
तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए रवि किशन ने कहा कि उन्होंने अपने बिरादरी के लिए भी कोई काम नहीं किया है. वहीं, उनकी सभा में सिर्फ हुड़दंगियों की भीड़ आ रही है. जबकि हमारी पार्टी के नेताओं की सभा में जो लोग आ रहे हैं. वो हमारी बातों को ध्यान से सुन रहे हैं.
'एनडीए की ही बनेगी सरकार'
इस मौके पर रवि किशन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि को लेकर भी बात कही. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी किसी को लेकर आजतक गलत बयानबाजी नहीं किया है. उनकी छवि बहुत अच्छी है. बिहार की जनता जानती है कि किस तरह से उन्होंने बिहार को आगे बढ़ाया है. यही सोचकर इस बार भी जनता उन्हें सत्ता सौंपने का मन बना ली है. बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी.