नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि असम के लिए एनआरसी जीतना जरूरी है, बिहार के लिए भी उतना ही आवश्यक है. बिहार में जो सीमांचल का इलाका है. खासकर किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार वहां लगातार जनसंख्या वृद्धि हुई है. इसका कारण विदेशी घुसपैठिये हैं.
राकेश सिन्हा ने कहा कि बिहार के सीमांचल के किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार जैसे जिलों में सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन प्रभावित हो रहा है. सीमांचल के कई इलाकों में हिंदुओं के धार्मिक अधिकारों पर घुसपैठियों के दबाव में प्रहार किया जा रहा है. सीमांचल में एनआरसी का होना बहुत जरूरी है.
'संप्रभुता पर आंच'
राज्यसभा सांसद ने कहा कि जो लोग एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. वो देश की संप्रभुता पर आंच लाना चाहते हैं. बता दें कि बिहार का जो सीमांचल इलाका है. वहां बांग्लादेश बॉर्डर है. ऐसा कहा जाता है कि किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया जैसे इलाके में बांग्लादेशी पश्चिम बंगाल और नेपाल के रास्ते होकर आते हैं. ये विदेशी देश के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध दस्तावेज बनाकर रहने लगते हैं.
-
'कौन होगा बिहार में महागठबंधन से CM उम्मीदवार, सोनिया गांधी करेंगी फैसला' https://t.co/VRy98q7qxd
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">'कौन होगा बिहार में महागठबंधन से CM उम्मीदवार, सोनिया गांधी करेंगी फैसला' https://t.co/VRy98q7qxd
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019'कौन होगा बिहार में महागठबंधन से CM उम्मीदवार, सोनिया गांधी करेंगी फैसला' https://t.co/VRy98q7qxd
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019
असम में एनआरसी की अंतिम लिस्ट जारी हो गई है, अंतिम सूची से 19 लाख से ज्यादा लोग विदेशी हैं. 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैध करार दिया गया है.