ETV Bharat / state

'जहां था चरवाहा विद्यालय.. वहां अब है पॉलिटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाएंगे श्रीमान?' - etv bihar

लालू प्रसाद यादव की आज हो रही चुनावी रैली पर विधान पार्षद नीरज कुमार ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां ट्वीट की है. नीरज कुमार ने इस हास्य कविता को खुद पढ़कर भी सुनाया है.

v
v
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 1:27 PM IST

पटनाः जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार (MLC Neeraj Kumar) ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हो रही चुनावी रैली पर व्यंग किया है. नीरज कुमार ने लगातार तीन ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कविता के जरिए लालू और उनके बेटों पर तीखा प्रहार किया है. नीरज कुमार ने अपनी व्यंग कविता में लिखा है कि रंगारंग हास्य धमाकेदार कार्यक्रम से लोगों की थकान मिटेगी.

ये भी पढ़ें: ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?

लालू के बहाने तेजस्वी यादव पर भी जदयू प्रवक्ता ने निशाना साधा है तो वहीं तारापुर में चरवाहा विद्यालय को लेकर भी लालू यादव की चुटकी ली है. कविता में कहा है की चरवाहा विद्यालय की जगह अब पॉलिटेक्निक संस्थान खुल गया है, क्या जाकर मुंह दिखाएंगे श्रीमान?

देखें वीडियो

लालू प्रसाद यादव को लेकर किए गए तीनों ट्वीट आप भी पढ़िये....
दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी,
रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है...
जमुरा और चेला के साथ 15 साल जंगलराज के सुल्तान आ रहे हैं...
भारी संख्या में मौज के लिए पधारें...
और अपने पशु चारे की रक्षा स्वंय करें

भाड़े पर भीड़ बुलाना, मौकों पर चेहरा चमकाना...
आनन फानन में कूद कर आना, हंसी मजाक और गाल बजाना...
करतब कर ताली बजवाना, चुनाव बाद गायब हो जाना...
गुण खूब सिखाया बेटों को, खोज रही है जनता उनको...
तारापुर हो या कुशेश्वरस्थान, हारेंगे दोनों स्थान...

जहां था चरवाहा विद्यालय वहां अब है पोलेटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान?
बिहार के भविष्य को आपने चरवाहा विद्यालय पहुँचाया,
दिल्ली भेज अपने बेटों को अंग्रेजी खूब सिखाया..
अब पूछ रही है जनता किस खातिर दे रहें हैं जान, तारापुर जा क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान?

ये भी पढ़ें: 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

बता दें कि करीब साढ़े तीन साल बाद मुख्यमंत्री लालू यादव बीते रविवार को पटना लौटे हैं. जब वे दिल्ली में थे, तभी ही आरजेडी के स्टार प्रचारकों की जारी सूची में उनका नाम शामिल किया गया था. बुधवार से चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं. वे मुंगेर के तारापुर में पहली जनसभा करेंगे और अपने उम्मीदवार अरुण कुमार साह के पक्ष में वोट मांगेंगे.

पटनाः जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार (MLC Neeraj Kumar) ने आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हो रही चुनावी रैली पर व्यंग किया है. नीरज कुमार ने लगातार तीन ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कविता के जरिए लालू और उनके बेटों पर तीखा प्रहार किया है. नीरज कुमार ने अपनी व्यंग कविता में लिखा है कि रंगारंग हास्य धमाकेदार कार्यक्रम से लोगों की थकान मिटेगी.

ये भी पढ़ें: ऐसी क्या मजबूरी है, जिससे बीमार लालू यादव को उपचुनाव के प्रचार में उतरना पड़ा ?

लालू के बहाने तेजस्वी यादव पर भी जदयू प्रवक्ता ने निशाना साधा है तो वहीं तारापुर में चरवाहा विद्यालय को लेकर भी लालू यादव की चुटकी ली है. कविता में कहा है की चरवाहा विद्यालय की जगह अब पॉलिटेक्निक संस्थान खुल गया है, क्या जाकर मुंह दिखाएंगे श्रीमान?

देखें वीडियो

लालू प्रसाद यादव को लेकर किए गए तीनों ट्वीट आप भी पढ़िये....
दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी,
रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है...
जमुरा और चेला के साथ 15 साल जंगलराज के सुल्तान आ रहे हैं...
भारी संख्या में मौज के लिए पधारें...
और अपने पशु चारे की रक्षा स्वंय करें

भाड़े पर भीड़ बुलाना, मौकों पर चेहरा चमकाना...
आनन फानन में कूद कर आना, हंसी मजाक और गाल बजाना...
करतब कर ताली बजवाना, चुनाव बाद गायब हो जाना...
गुण खूब सिखाया बेटों को, खोज रही है जनता उनको...
तारापुर हो या कुशेश्वरस्थान, हारेंगे दोनों स्थान...

जहां था चरवाहा विद्यालय वहां अब है पोलेटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान?
बिहार के भविष्य को आपने चरवाहा विद्यालय पहुँचाया,
दिल्ली भेज अपने बेटों को अंग्रेजी खूब सिखाया..
अब पूछ रही है जनता किस खातिर दे रहें हैं जान, तारापुर जा क्या मुंह दिखाऐंगे श्रीमान?

ये भी पढ़ें: 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान

बता दें कि करीब साढ़े तीन साल बाद मुख्यमंत्री लालू यादव बीते रविवार को पटना लौटे हैं. जब वे दिल्ली में थे, तभी ही आरजेडी के स्टार प्रचारकों की जारी सूची में उनका नाम शामिल किया गया था. बुधवार से चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं. वे मुंगेर के तारापुर में पहली जनसभा करेंगे और अपने उम्मीदवार अरुण कुमार साह के पक्ष में वोट मांगेंगे.

Last Updated : Oct 27, 2021, 1:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.