पटना: आरजेडी में मचे परिवारिक घमासान पर नीतीश सरकार के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि यह बड़े भाई और छोटे भाई के बीच का विवाद है. इस पर मुझे कुछ नहीं बोलना है. लेकिन जो संकेत हैं वह महागठबंधन के लिए शुभ नहीं है.
तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी के नाम से एक नया मोर्चा बना लिया है. सारण, शिवहर और जहानाबाद सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है. साथ ही अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है.
मिलकर सुलझा सकते हैं विवाद
महेश्वर हजारी ने कहा कि आरजेडी बड़ी पार्टी है. लेकिन जिस ढंग से विवाद हो रहा है. उनका अंदरूनी मामला है या परिवार में स्वाभाविक है बड़े भाई और छोटे भाई के बीच का मामला है. इसे परिवार के लोग मिलकर ही सुलझा सकते हैं. तेज-तेजस्वी के इस विवाद से एनडीए को लाभ मिलेगा, इसपर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने जो काम किया है जनता उस पर वोट देगी.