पटना: 14 दिन की रिमांड पर बेऊर जेल में कैद बिहार के मोकामा से निर्दलीय एवं बाहुबली विधायक अनंत सिंह मामले पर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह जेल में भी सुरक्षित नहीं हैं, वहां भी उनकी हत्या की जा सकती है.
रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा, 'अनंत सिंह जेल में भी सुरक्षित नहीं हैं, बिहार पुलिस और बिहार सरकार उनकी जेल में हत्या करवा सकती है.' बता दें कि रविवार को अनंत सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच बेऊर जेल भेजे गए थे. इसके बाद माधव आनंद ने ये बयान दिया.
'भूमिहार होने की सजा'
आनंद ने आगे कहा, अनंत सिंह भूमिहार समाज के हैं और उनके साथ पूरा भूमिहार समाज खड़ा है. लिहाजा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भूमिहार समाज का समर्थन नहीं मिल रहा है. इसलिए उनको जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
-
अनंत सिंह को जेल में काट रहे मच्छर, कुछ यूं कट रहा मोकामा MLA का दिन-रात#AnantSingh #BeurJail #AK47 #BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/uRUs7CF7Zg
">अनंत सिंह को जेल में काट रहे मच्छर, कुछ यूं कट रहा मोकामा MLA का दिन-रात#AnantSingh #BeurJail #AK47 #BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
https://t.co/uRUs7CF7Zgअनंत सिंह को जेल में काट रहे मच्छर, कुछ यूं कट रहा मोकामा MLA का दिन-रात#AnantSingh #BeurJail #AK47 #BiharNews #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
https://t.co/uRUs7CF7Zg
साजिश हो रही है- माधव आनंद
माधव आनंद ने कहा कि अनंत सिंह के साथ राजनीतिक साजिश की जा रही है. एएसपी लिपि सिंह जब दिल्ली के साकेत कोर्ट आई तो वह सांसद की गाड़ी में आई. यह सब दिखाता है कि अनंत सिंह के खिलाफ किस तरह की साजिश हो रही है.