नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि लॉकडाउन 4 की अवधि 31 तारीख को समाप्त होने वाली है. लॉकडाउन से कोरोना के संक्रमण को रोकने में कुछ कामयाबी मिली है लेकिन जिस तह लॉकडाउन के नियमों का पालन होना चाहिए था वो नहीं हुआ. लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए.
माधव आनंद ने कहा कि बिहार में लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा है. उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ भी बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र की सरकारों को चेतावनी दे चुका है. जिस तरह लोगों की घर वापसी बिहार में हुई है, उससे संक्रमण का खतरा ज्यादा है.
'लॉकडाउन बढ़ाया जाए'
आरएलएसपी नेता माधव आनंद ने कहा कि बिहार सीमित संसाधन वाला प्रदेश है, बिहार में अर्थव्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है इसलिए बिहार में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाना चाहिए. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरुरत है. बिहार सरकार को दलगत भावना और राजनीति से ऊपर उठकर बिहार के हित के लिए हम लोगों की मांग को माननी चाहिए.
पढ़ें ये खबर- बिहार में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई 15