पटना: बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के आखिरी दिन विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि विधानसभा मे सबसे ज्यादा मसले शिक्षकों के रहते हैं. शिक्षकों की समस्या पर सबसे ज्यादा सवाल किए जाते हैं. वहीं, टाइम पास कर इनके मुद्दे को टालमटोल कर दिया जाता है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रश्न, ध्यानाकर्षण या जीरो ऑवर में सबसे ज्यादा शिक्षकों की समस्या रहती है. लेकिन सरकार की टालमटोल की नीति रहती है. उन्होंने कहा कि चाहे वित्त रहित, नियोजित शिक्षक, संस्कृति और मदरसा सभी मामले में सरकार टाल मटोल करती है. सरकार किसी तरह से टाइम पास करने का उद्देश्य रखती है.
इन मुद्दों पर हमारा प्रयास रहा- मदन मोहन झा
डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि इस बार के मानसून सत्र में हमने शिक्षकों के मुद्दों पर आवाज उठाई. सदन में माननीय सदस्यों ने शिक्षकों की समस्या ने दल से ऊपर उठकर उठाने का प्रयास किया. उसमें सरकार की नीति टालमटोल की रही.
‘शिक्षा मंत्री को पढ़कर चले आते हैं’
शिक्षकों के मुद्दों पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने सही से जवाब नहीं दिया. इस पर मदन मोहन झा ने कहा कि पिछले 6 सालों से रटा-रटाया जवाब ही मिलता आ रहा है. बेचारे, वो भी क्या करें. जो विभाग उन्हें पढ़ाता है, वो पढ़कर चले आते हैं.