पटना: पिछले तीन दिनों से उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी अपने परिवार के साथ घर में कैद हो गए थे. एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू किया है. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास में भी पानी घुस गया था. इसकी जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी कुमार रवि और एनडीआरएफ की टीम राजेंद्र नगर स्थित उप मुख्यमंत्री के आवास पहुंची. पूरे परिवार को बोट पर बैठाकर बाहर निकाला. डिप्टी सीएम की इस खबर पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है.
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'विपक्ष को गाली दे-देकर बिहार में इतना विकासे कर दिए है कि अब सुशील अपने और नीतीश के 15 बरस के ‘विकास’ के साथ सड़क पर खड़ा है.'
क्या बोले तेजस्वी यादव....
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'बिहार की त्रासदी इस तस्वीर में है. पटनावासियों ने 35 वर्षों से सुशील मोदी और उनकी पार्टी को सभी चुनावों में जिताया है. ये ख़ुद 15 वर्ष से सरकार में नगर विकास मंत्री रहे है. अगर इन्होंने ड्रेनेज का फ़ंड भ्रष्टाचार में ड्रेन करने की बजाय काम में लगाया होता, तो आज इस अवस्था में ना होते.
- दोनों ने अपने ट्वीट के साथ सुशील कुमार मोदी की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में डिप्टी सीएम सड़क पर खड़े हुए हैं.
तेज का वार...
लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी ट्वीट करते हुए डिप्टी सीएम पर टिप्पणी की है. उन्होंने अपने ट्वीट पर लिखा कि पूरे पटना में अघोषित एमरजेंसी सा हालात है, लोग भूखे - प्यासे अपने घरों में कैद हैं, कई लोगों का घर भी पूरी तरह से जलमग्न हो चुका है. हालात ये है कि पटना को पेरिस बनाने का दावा करने वाले उपमुख्यमंत्री भी झोला - बैग लेकर सपरिवार सड़क पर आ गए हैं!