पटना: आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि बिहार सरकार हर आपदा पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि चार लाख से अधिक बाढ़ पीड़ितों के खाते में छह-छह हजार की राशि चली गई है.
डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में विनियोग विधेयक पर जवाब देते हुए कहा था कि 295 करोड़ अब तक बाढ़ पीड़ितों को बांटा जा चुका है. आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कोई ऐसा जगह नहीं बचा है. जहां सरकार ने मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाया है.
इन पर नहीं दिया जवाब
विपक्ष के बिहार में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर और केंद्र से मदद मांगने के सवाल पर लक्ष्मेश्वर राय ने चुप्पी साधते हुए कहा बिहार सरकार अभी लोगों की मदद कर रही है. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कारपेट बिछाए जाने पर भी टालमटोल से जवाब दिया.