पटना: जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने पीएम मोदी की नई सरकार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी को जो उचित लगेगा, वह वो करेंगे. साथ ही मंत्रालय में मंत्री पद पर केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी से सम्मानजनक ऑफर मिलता तो हम स्वीकार करते.
बीजेपी अपने सहयोगी साथियों का सिंबोलिक रिप्रेजेंटेशन चाहती थी. जेडीयू उससे असहमत है. केसी त्यागी ने कहा कि बीजेपी का कोई भी सम्मानजनक ऑफर पार्टी को स्वीकार है. ना हम नाराज हैं, ना ही हम गुस्से में हैं.
हमारे लिए गौरव का दिन- त्यागी
केसी त्यागी ने कहा कि जेडीयू पहले दिन से ही पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पहले दिन से ही प्रयत्नशील रहा है. उनका शपथ लेना हमारे लिए गौरव का दिन है. मंत्री पद पर बयान देते हुए केसी त्यागी ने कहा पीएम मोदी किसको मंत्री बनाते हैं. किसको नहीं बनाते हैं, ये उनपर निर्भर करता है.
16 सीटें जीती हैं जेडीयू ने
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थी. इसमें बीजेपी ने सभी 17 सीटों और जेडीयू ने 16 सीटों में जीत दर्ज की थी. लिहाजा, जदयू को एक ही मंत्रालय सौंपा जा रहा था. इससे पार्टी ने नाराजगी दर्ज करते हुए मंत्रालय में जाने से मना कर दिया था.