पटना: गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस को लेकर आक्रोशित तेजस्वी यादव ने गोपालगंज तक मार्च करने का आह्वान किया था. लॉकडाउन लागू होने के चलते उन्हें अनुमति नहीं दी गई. इसको लेकर जमकर हंगामा हुआ और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. लिहाजा, पटना जिला प्रशासन ने राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत कई लोगों पर कानूनी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई को हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने सही करार दिया है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी को गुरु मंत्र देने वाला जो कोई है, वो गलत सलाह दे रहा है. जिसने उनसे कहा है कि ऐसा करें, तो राजनीति चमकेगी, तो वो गलत कर रहा है. मांझी ने कहा कि ये जानते हुए भी कि कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू है. परमिशन नहीं मिलेगी, तेजस्वी इस बारे में अच्छे से जानते हैं. अब लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ है, तो कार्रवाई भी होगी.
मेरे ऊपर भी होती कार्रवाई-मांझी
वहीं, मांझी ने खुद के लॉकडाउन उल्लंघन मामले के बारे में बताते हुए कहा कि मैं अगर लॉकडाउन तोड़ता, तो मेरे ऊपर भी कार्रवाई होती. कानून अपना काम कर रहा है. मैं भी स्पीकर के आदेश के बाद पटना आया था. मीडिया में लॉकडाउन उल्लंघन की खबरें चली थीं. लेकिन मैंने लॉकडाउन नहीं तोड़ा था.