पटना: एनडीए गठबंधन ने सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि एनडीए में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. अगर ऐसा ना होता तो एनडीए गठबंधन उम्मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर देता.
लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों बंटवारे की घोषणा एनडीए गठबंधन की तीनों पार्टियों के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ने किया. जेडीयू के वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के नित्यानंद राय और एलजेपी के पशुपति कुमार पारस ने जगह के नामों की घोषणा की. इससे यह तय हो गया की कौन सी सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा.
उम्मीदवारों में नाराजगी
एनडीए के सीट बंटवारे के ऐलान के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि एनडीए के नेताओं में नाराजगी है. एनडीए उम्मीदवारों की नाम की घोषणा के बाद ये साफ दिखाई देगा. सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है. अगर ऐसा ना होता, तो एनडीए सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान आज कर देता.
महागठबंधन के ऐलान के बारे में
महागठबंधन में अभी भी सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं हुआ है. इसको लेकर जब मांझी से सवाल किया गया, तो मांझी ने कहा कि हमारे यहां सब ठीक है. एनडीए के उम्मीदवारों की लिस्ट इंतजार हो रहा है. कल महागठबंधन में भी सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया जाएगा. महागठबंधन एनडीए के उम्मीदवारों को प्रबल उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगा.