पटना: पूर्व मंत्री और रालोसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल आरजेडी में शामिल हो गए हैं. इसको लेकर जदयू ने तंज कसा है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि जब तक हम लोगों के साथ रहे हमेशा मंत्री बने रहे लेकिन चुनाव में हार जाने के बाद परेशान हैं. वे सदन में जाने के लिए परेशान हैं. इसलिए दूसरे दलों में चले गए.
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि जब तक वृषिण पटेल जदयू में रहे, हमेशा मंत्री बने रहे. लेकिन चुनाव में हार के बाद परेशान हैं और सदन में जाने के लिए यत्र-तत्र-सर्वत्र घूम रहे हैं. अब उनका ठिकाना आरजेडी है.
वृषिण पटेल के बारे में....
वृषिण पटेल पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ रह चुके हैं. उनकी सरकार में मंत्री भी रहे हैं. बाद में वो नीतीश कुमार के साथ एनडीए में लंबे समय तक कई विभागों में मंत्री रहे. लेकिन जीतन राम मांझी प्रकरण में मांझी के साथ होने के कारण नीतीश कुमार से वृषिण पटेल का साथ छूट गया. बाद में मांझी की पार्टी से भी उनकी विदाई हो गई और उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के साथ जुड़ गए लेकिन अब आरजेडी में शामिल हो गए हैं.
- वृषिण पटेल पुराने समाजवादी नेता हैं. जीतन राम मांझी की पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष थे लेकिन विवाद के कारण उनको पार्टी छोड़नी पड़ी. रालोसपा में भी ज्यादा-बहुत उनकी चली नहीं, ऐसे में वो पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ना चाहते थे. उसमें भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली.