ETV Bharat / state

pk और सुमो के बीच ट्वीटर वॉर: JDU-BJP की बयानबाजी तेज

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हो सकते हैं. वे एक व्यवसायी हैं. उन्होंने पीके को डाटा बेचने वाला कहा है. वहीं, पीके के बचाव में जेडीयू खेमे के मंत्री नजर आ रहे हैं.

नवल किशोर और श्याम रजक
नवल किशोर और श्याम रजक
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 5:38 PM IST

पटना: प्रशांत किशोर के सीट शेयरिंग वाले बयान के बाद प्रदेश में सियासत तेज है. पहले सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए पीके पर हमला बोला. उन्होंने पीके को डाटा बेचने वाला बताया. उसके बाद पीके ने सुमो को परिस्थिति का डिप्टी सीएम बताया. इस पर जेडीयू और बीजेपी खेमे में बयानबाजी शुरू हो गई है. एक ओर जहां बीजेपी के नेता सुशील मोदी का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू खेमे के नेता पीके का बचाव करते दिख रहे हैं.

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हो सकते हैं. वे एक व्यवसायी हैं. उन्होंने पीके को डाटा बेचने वाला कहा है. नवल किशोर यादव ने साफ कहा है कि नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच जब बैठक होगी तब सीट शेयरिंग पर फैसला आएगा. अभी उन्हें बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

बचाव में उतरे जेडीयू के नेता
वहीं, पीके के बचाव में जेडीयू खेमे के मंत्री नजर आ रहे हैं. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि प्रशांत किशोर जेडीयू के बड़े नेता हैं. अगर जेडीयू बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका में रहेगी तो बुराई क्या है. लेकिन, अभी टिकटों पर कोई फैसला नहीं हुआ है. पीके का बयान उनकी निजी राय है.

  • 2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है। सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा। कोई समस्या नहीं है।

    लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे....... pic.twitter.com/aCIUmFkFgL

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुमो ने पीके पर साधा निशाना
सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'कुछ लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विपक्षी दलों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं.'

  • बिहार में @NitishKumar का नेतृत्व और JDU की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं।

    2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश DY CM बनने वाले @SushilModi से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है।

    — Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: सुमो पर pk का पलटवार- परिस्थितिवश डिप्टी CM बने, उनसे व्याख्यान सुनना सुखद

पीके ने किया पलटवार
सुमो पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट के जरिए हमला किया है. उन्होंने सुशील मोदी को परिस्थिति का डिप्टी सीएम कहा. पीके ने ट्वीट में लिखा है कि 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.

पटना: प्रशांत किशोर के सीट शेयरिंग वाले बयान के बाद प्रदेश में सियासत तेज है. पहले सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए पीके पर हमला बोला. उन्होंने पीके को डाटा बेचने वाला बताया. उसके बाद पीके ने सुमो को परिस्थिति का डिप्टी सीएम बताया. इस पर जेडीयू और बीजेपी खेमे में बयानबाजी शुरू हो गई है. एक ओर जहां बीजेपी के नेता सुशील मोदी का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू खेमे के नेता पीके का बचाव करते दिख रहे हैं.

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हो सकते हैं. वे एक व्यवसायी हैं. उन्होंने पीके को डाटा बेचने वाला कहा है. नवल किशोर यादव ने साफ कहा है कि नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच जब बैठक होगी तब सीट शेयरिंग पर फैसला आएगा. अभी उन्हें बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

बचाव में उतरे जेडीयू के नेता
वहीं, पीके के बचाव में जेडीयू खेमे के मंत्री नजर आ रहे हैं. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि प्रशांत किशोर जेडीयू के बड़े नेता हैं. अगर जेडीयू बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका में रहेगी तो बुराई क्या है. लेकिन, अभी टिकटों पर कोई फैसला नहीं हुआ है. पीके का बयान उनकी निजी राय है.

  • 2020 का विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाना तय है। सीटों के तालमेल का निर्णय दोनों दलों का शीर्ष नेतृत्व समय पर करेगा। कोई समस्या नहीं है।

    लेकिन जो लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डाटा जुटाने और नारे....... pic.twitter.com/aCIUmFkFgL

    — Sushil Kumar Modi (@SushilModi) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुमो ने पीके पर साधा निशाना
सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'कुछ लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विपक्षी दलों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं.'

  • बिहार में @NitishKumar का नेतृत्व और JDU की सबसे बड़े दल की भूमिका बिहार की जनता ने तय किया है, किसी दूसरी पार्टी के नेता या शीर्ष नेतृत्व ने नहीं।

    2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश DY CM बनने वाले @SushilModi से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है।

    — Prashant Kishor (@PrashantKishor) December 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: सुमो पर pk का पलटवार- परिस्थितिवश डिप्टी CM बने, उनसे व्याख्यान सुनना सुखद

पीके ने किया पलटवार
सुमो पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट के जरिए हमला किया है. उन्होंने सुशील मोदी को परिस्थिति का डिप्टी सीएम कहा. पीके ने ट्वीट में लिखा है कि 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.

Intro:पटना-- प्रशांत किशोर को लेकर जेडीयू और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी कम नहीं हो रही है प्रशांत किशोर ने जो बयान दिया उस पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर कल जवाब दिया था और उसका जवाब आज प्रशांत किशोर ने ट्वीट के माध्यम से ही यह कह कर दिया कि हारने के बाद भी परिस्थिति वश उप मुख्यमंत्री बने हैं । बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रशांत किशोर कोई नेता नहीं डाटा बेचने वाले व्यवसाई हैं इसलिए उनके किसी बयान को हम नोटिस ही नहीं लेते हैं।
पेश है रिपोर्ट--


Body: बीजेपी ने कहा पीके नेता नहीं डांटा बेचने वाले व्यवसायी--
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और जदयू नेता प्रशांत किशोर के बीच ट्वीट के माध्यम से एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है वहीं बीजेपी नेता ने कहा है कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हो सकते हैं व्यवसाय करने वाले और डाटा बेचने वाले लोग हैं और ऐसे छोटे लोग कोई फैसला नहीं ले सकते हैं फैसला नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच जब बैठक होगी तब होगा।
बाईट-- नवल किशोर यादव बीजेपी एमएलसी
प्रशांत किशोर को बचाव रहे जदयू के नेता --
हालांकि जदयू के नेता लगातार प्रशांत किशोर का बचाव कर रहे हैं उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा प्रशांत किशोर जदयू के बड़े नेता हैं और और जदयू बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका में रहेगी है लेकिन अभी टिकटों पर कोई फैसला नहीं हुआ है लेकिन जो भी बयान आया है उसका स्वागत करते हैं।
बाईट-- श्याम रजक जदयू मंत्री


Conclusion:टिकट बंटवारा के साथ बीजेपी जदयू के बीच बढ़ेगा विवाद---
प्रशांत किशोर के लगातार पार्टी लाइन से अलग हटकर ट्वीट करने और बयान देने के बावजूद जदयू नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ कुछ बोलने को तैयार हैं । ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । पहले से यह कयास लगाए जाते रहे हैं कि जब भी टिकटों का बंटवारा शुरू होगा बीजेपी जदयू के बीच विवाद बढ़ सकता है और यह उसकी शुरुआत मानी जा रही है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.