पटना : 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना' पर राष्ट्रीय जनता दल ने हमला बोला है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि इन लोगों ने मजदूरों को जितना सताया है, उसका प्रायश्चित करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है.
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार योजना का शुभारंभ किया. इसपर राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा हमला बोला है. जगदानंद सिंह ने कहा कि यह सिर्फ शिलान्यास और उद्घाटन वाली सरकार है. इनकी योजनाओं का कहीं किसी को पता नहीं चलता. प्रधानमंत्री ने खगड़िया से ही इसका शुभारंभ क्यों किया? इस सवाल के जवाब में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वह अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहते हैं, जो पाप उन्होंने मजदूरों को सता कर किया है.
रोजगार दिया नहीं, छीन लिया : आरजेडी
जगदानंद सिंह ने कहा कि लोग समझ चुके हैं कि यह सिर्फ सताने वाले लोग हैं. लोगों का रोजगार छीनने वाले लोग हैं. उन्होंने लोगों को रोजगार नहीं दिया बल्कि रोजगार छीन लिया. इसलिए इन पर किसी का कोई भरोसा नहीं रहा. राजद नेता ने बिहार की नीतीश सरकार पर भी बड़ा हमला बोला है और पूछा है कि उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कितने लोगों को आज तक बेरोजगारी भत्ता दिया.
यह भी पढ़ें- पति ने छोड़ा साथ फिर भी हासिल किया मुकाम, जिले भर में आइकॉन बनीं अंजली प्रिया