पटनाः वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. सूचना सचिव ने बताया कि सरकार ने एक ठोस व्यवस्था बनाई है. सरकार इस बात को बखूबी समझती है कि प्रवासी लोगों के लिए अगर क्वारांटीन सेंटर में रखने की व्यवस्था नहीं की गई होती तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती थी.
लगातार बढ़ रही है प्रवासी लोगों के आने संख्या
सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में बाहर से प्रवासी लोगों के आने की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग ट्रेन, बस और अपने वाहन से भी आ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने उनके क्वारंटीन के लिए पुख्ता व्यवस्था की है. क्वारंटीन सेंटर में आ रहे लोगों की टेस्टिंग भी की जा रही है. इसमें जितना विलंब होगा संक्रमण फैलने की संभावना और बढ़ेगी. संबंधित विभाग और अधिकारी लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं,
शनिवार को प्रवासी लोगों को लेकर 40 ट्रेनें आएंगी
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 158 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 74 हजार लोग उठा रहे हैं. ब्लाक स्तर पर 5162 क्वारंटीन सेंटर में 2 लाख 70 हजार 2 सौ 94 लोग आवासित हैं. सूचना सचिव ने बताया कि आज तक 195 ट्रेनों से 2 लाख 46 हजार 1 सौ 60 प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया गया है. आज 36 ट्रेनें प्रवासी लोगों को लेकर बिहार आ रही है. शनिवार को प्रवासी लोगों को लेकर 40 ट्रेनें आएंगी. बिहार में लोगों के आवाजाही के लिए तीन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.
किसानों के खाते में 185 करोड़ भेजा गया
हाल के दिनों में असमय बारिश और ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए किसानों को कृषि इनपुट अनुदान राशि दी जा रही है. इसके वितरण में और तेजी लाई जाए, जिससे किसानों को फौरी राहत मिल पाए. इसके लिए सरकार की तरफ से 730 करोड़ की राशि का प्रावधान पहले ही किया जा चुका है. अब तक 5 लाख 61 हजार किसानों के खाते में 185 करोड़ से ज्यादा की राशि भेज दी गई है.
32 पुलिसकर्मी अब तक संक्रमित
वहीं, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो परेशानी पैदा कर रहे हैं, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. लॉकडाउन के उल्लंघन को लेकर पिछले 24 घंटे में अब तक 11 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 44 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1070 वाहन जब्त किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक को दिए गए कई निर्देश
एडीजी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है. साफ-सफाई, सेनिटाईजेशन, ट्रेनिंग एवं अन्य जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. छुट्टी से लौटने वाले पुलिसकर्मियों को ड्यूटी ज्वाईन करने से पहले क्वारंटाईन में रहने का प्रावधान किया गया है. सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि पुलिसकर्मियों को ग्लाब्स, मास्क और सैनेटाईजर उपलब्ध कराए जाएं.