पटना: पीएम मोदी ने अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में कांग्रेस को घेरा है. पीएम ने कांग्रेस नेता अहमद पटेल को इस घोटाले में शामिल होने का हवाला दिया है. पीएम के इस बयान के बाद से देशभर में चर्चा हो रही है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.
अखिलेश सिंह ने कहा कि राफेल मामले में सरकार खुद फंसी है और दूसरों को वो नसीहत दे रही है. जब वो देश के प्रधानमंत्री थे, अगर उनको पता था कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल फंसे हुए हैं, तो उन्होंने पहले करवाई क्यों नहीं की. चुनाव है इसलिए प्रधानमंत्री के टारगेट पर कांग्रेस पार्टी है. पीएम अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. चूंकि, जनता इस बार उन्हें अपना मत नहीं देने वाली है. हताश होकर पीएम और एनडीए के ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.
लालू की किताब पर
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के ऊपर लिखी गई किताब को लेकर एनडीए अपना बयान दे रही है कि ये किताब चुनावी स्टैंड है. वहीं, अखिलेश सिंह ने समर्थन करते हुए कहा कि यह कोई चुनावी स्टैंड नहीं है और मैं अभी क्षेत्र से प्रचार-प्रसार कर के आ रहा हूं, जिस तरह से जनता का महागठबंधन के प्रति सकरात्मक नजरिया बना हुआ है. एनडीए का बिहार में खाता नहीं खुलने वाला है.
शत्रुघ्न सिन्हा और कीर्ति आजाद
वहीं, कीर्ति आजाद के टिकट पर सवाल को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कीर्ति आजाद कहां से लड़ेंगे, इसकी घोषणा बहुत जल्द हो जाएगी. साथ ही अखिलेश सिंह ने कहा शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.