ETV Bharat / state

बजट पर चर्चा: योजनाओं के बारे में बताते हुए बोले नीतीश- जो वादा किया, उसे निभाया - बिहार विधानसभा ट

सीएम नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की सभी योजनाओं और वादों के बारे में सदन में भाषण दिया. उन्होंने कहा कि हम जो वादे करते हैं, उसके लक्ष्यों को पूरा करते हैं.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 6:41 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने बजट 2020-21 की विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपनी सरकार के सभी वादों और उनके लक्ष्यों के बारे में विपक्ष को अवगत कराया. सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजनाओं के साथ-साथ कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.

सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण और डिप्टी सीएम नीतीश कुमार के बजट भाषण के बाबत विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि इसको भी कभी गौर से पढ़ लेना चाहिए. बोलने को आप लोग कुछ भी बोले. अब आप जान लीजिए कि हमारी सरकार ने सात निश्चय योजना के लिए जो बात कही थी. उसकी जानकारी हम आपको देना चाहते हैं.

सीएम नीतीश कुमार

आर्थिक हल-युवाओं को बल...

  • सीएम नीतीश ने बताया कि 24 फरवरी 2020 की अध्यतन स्थिति की जानकारी देता हू.
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 73 हजार 141 छात्र-छात्राओं को 850 करोड़ 76 लाख रुपयों का ऋण दिया.
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना के तहत 4 लाख 14 हजार 510 युवाओं को 497 करोड़ 10 लाख रुपये वितरित किये.
  • कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 1 हजार 717 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं. अब तक 9 लाख 50 हजार 264 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. 89 हजार 406 युवाओं का प्रशिक्षण चल रहा है.
  • सरकारी और प्राइवेट महाविद्यालयों में वाई-फाई लगवाने की बात हमने की थी. हमने 320 से अधिक संस्थानों में वाई-फाई लगवा दिया. अब हर संस्थान में औसतन 284 छात्र वाई-फाई यूज कर रहे हैं.
  • महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण तो फरवरी 2016 में ही लागू कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- गुजरात में तीन दिनों के लिए बसेगा पूरा बिहार, धरोहरों के साथ लगेगा लिट्टी-चोखे का स्टॉल
हर घर बिजली की चर्चा...

  • हर घर बिजली की निर्धारित तिथि दिसंबर 2018 से दो माह पहले ही हमने अक्टूबर 2018 में ही सभी इच्छुक परिवारों को बिजली का कनेक्शन मुहैया करा दिया.
  • बिहार सरकार ने 1 करोड़ 19 लाख इच्छुक घरों में ये कनेक्शन दिया गया.
  • 2005 में 705 मेगावाट बिजली की मांग थी. अब वो बढ़कर 5 हजार 891 मेगावाट हो गई है. हमने सभी पुराने जर्जर तारों को बदलने की बात कही थी, जो हमने पूरी की. इसके चलते 72 हजार 331 किलोमीटर जर्जर तार बदले गए. जिसमें 3 हजार 70 करोड़ 23 लाख रुपये खर्च हुए.
  • दिल्ली की बात करते हैं, जहां आगलगी की घटना हुई. वहां तंग गलियों में देखिए. इन्हीं तारों की वजह से आग लगती है. हमने बिहार की हर एक गली के जर्जर तारों को बदल दिया.
  • किसानों को बिजली देने की बात कही थी, किसानों के आवेदन पर 2020 के मार्च कृषि फीडरों का काम पूरा हो जाएगा. इसके लिए हमने 5 हजार 827 करोड़ 23 लाख रुपयों की स्वीकृति दी है. इसके लिए उपकेंद्रों का निर्माण भी चुका है. वर्तमान में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल चुका है.
  • कृषि के लिए दर हमने घटा कर मात्र 75 पैसा कर दिया है. दिल्ली चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि ये गलत बात है कि बिजली कभी मुफ्त नहीं कम दर में देना चाहिए. मात्र 75 पैसे में हम बिजली दे रहे हैं. हमारा जोर अब सौर ऊर्जा पर है.

यह भी पढ़ें- बोले तेजस्वी- थक चुकी है डबल इंजन की सरकार, इनसे अब नहीं चलेगा बिहार

हर घर नल का जल
पंचयाती राज वार्डो में लक्ष्य 58 हजार 326 वार्ड का लक्ष्य है, जिसमें 38 हजार 410 वार्डों में काम पूरा हो चुका है. 19 हजार 324 वार्डों में काम चल रहा है. मात्र 582 वार्डों में काम विचाराधीन है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

सड़क निर्माण
ग्रामीण टोला संपर्क योजना के 4 हजार 683 टोले थे. 4 हजार 133 टोलों में सड़कों का निर्माण हो चुका है. शेष 164 टोलों में सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

शिक्षा पर चर्चा...

  • बिहार के सभी जिलों में इंजिनियरिंग कॉलेज खोल दिये गए हैं.
  • सभी जिलों में पॉलेटेक्निक संस्थानों की शुरूआत की जा चुकी है, जहां सत्र संचालित हैं.
  • 19 जिलों में अपनी अपने भवन में पढ़ाई, 12 जिलों में निर्माण पूरा और 6 जिलों में भवन निर्माणाधीन और 1 जिले में भवन निर्माण के लिए जमीन की बात चल रही है.
  • सभी 101 अनुमंडलों में आईटीआई और सभी जिलों में महिला आईटीआई चल रही है.

यह भी पढ़ें- नियोजित शिक्षकों के समर्थन में विपक्ष का हंगामा, राबड़ी बोलीं- सरकार को छात्रों की चिंता नहीं

स्वास्थ्य पर चर्चा

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सप्ताह में केवल 39 मरीज आते थे लेकिन आज प्रतिमाह 10000 हजार लोग आ रहे हैं.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ मृत्यु दर 2005 में 371 थी. आज घटकर 165 हो गया है. उसी तरह शिशु मृत्यु दर 2005 में 61 था. प्रति हजार पर आज 35 हो गयी है.
  • टीकाकरण में बिहार देश के टॉप पांच राज्यों में से एक है.

चमकी से निपटने के लिए अलर्ट पर सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी को लेकर जिस तरह से मामला सामने आया था, वहां जाकर समीक्षा बैठक की. सामाजिक आर्थिक सर्वे कराया. 721 बच्चे प्रभावित हुए थे जिसमें 111 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी. हर स्तर पर वहां काम किया जा रहा है. पेडियेट्रिक इंटेंसिव केअर यूनिट मुजफ्फरपुर में बनाया गया है. जीविका द्वारा सभी बचे परिवार को जोड़ा गया. जीवकोपार्जन के लिए वहां के पांचों प्रखंड में काम किया गया है. प्रभावित प्रखंड में सभी मुलभूत सुविधा का काम किया जा रहा है. निम्हान्स बैंगलोर के साथ तकनिकी सहयोग के लिए अनुबंध किया गया है कराया.

एक Click में पढ़ें बिहार का पूरा बजट- जानें किस क्षेत्र को क्या मिला

जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं- नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उस काम के लक्ष्य को पूरा करते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने अन्य सभी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जो लोग वंचित रह गए हैं. उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 60 हजार रुपया दिया जाएगा. वहीं, माले के स्टैंड पर सीएम नीतीश ने कहा कि हम जमीन कहां से लेकर आएं. आबादी बढ़ रही है. इसलिए जमीन देना मुमकिन नहीं है. हमें जरूरत पड़ी, तो एक से डेढ़ लाख रुपया लोगों को जमीन खरीदने और मकान बनाने के लिए दें देंगे.

पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन सीएम नीतीश कुमार ने बजट 2020-21 की विस्तार से चर्चा की. इस दौरान सीएम नीतीश ने अपनी सरकार के सभी वादों और उनके लक्ष्यों के बारे में विपक्ष को अवगत कराया. सीएम नीतीश कुमार ने सात निश्चय योजनाओं के साथ-साथ कई महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की.

सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण और डिप्टी सीएम नीतीश कुमार के बजट भाषण के बाबत विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि इसको भी कभी गौर से पढ़ लेना चाहिए. बोलने को आप लोग कुछ भी बोले. अब आप जान लीजिए कि हमारी सरकार ने सात निश्चय योजना के लिए जो बात कही थी. उसकी जानकारी हम आपको देना चाहते हैं.

सीएम नीतीश कुमार

आर्थिक हल-युवाओं को बल...

  • सीएम नीतीश ने बताया कि 24 फरवरी 2020 की अध्यतन स्थिति की जानकारी देता हू.
  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 73 हजार 141 छात्र-छात्राओं को 850 करोड़ 76 लाख रुपयों का ऋण दिया.
  • मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता भत्ता योजना के तहत 4 लाख 14 हजार 510 युवाओं को 497 करोड़ 10 लाख रुपये वितरित किये.
  • कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कुल 1 हजार 717 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं. अब तक 9 लाख 50 हजार 264 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया. 89 हजार 406 युवाओं का प्रशिक्षण चल रहा है.
  • सरकारी और प्राइवेट महाविद्यालयों में वाई-फाई लगवाने की बात हमने की थी. हमने 320 से अधिक संस्थानों में वाई-फाई लगवा दिया. अब हर संस्थान में औसतन 284 छात्र वाई-फाई यूज कर रहे हैं.
  • महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण तो फरवरी 2016 में ही लागू कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- गुजरात में तीन दिनों के लिए बसेगा पूरा बिहार, धरोहरों के साथ लगेगा लिट्टी-चोखे का स्टॉल
हर घर बिजली की चर्चा...

  • हर घर बिजली की निर्धारित तिथि दिसंबर 2018 से दो माह पहले ही हमने अक्टूबर 2018 में ही सभी इच्छुक परिवारों को बिजली का कनेक्शन मुहैया करा दिया.
  • बिहार सरकार ने 1 करोड़ 19 लाख इच्छुक घरों में ये कनेक्शन दिया गया.
  • 2005 में 705 मेगावाट बिजली की मांग थी. अब वो बढ़कर 5 हजार 891 मेगावाट हो गई है. हमने सभी पुराने जर्जर तारों को बदलने की बात कही थी, जो हमने पूरी की. इसके चलते 72 हजार 331 किलोमीटर जर्जर तार बदले गए. जिसमें 3 हजार 70 करोड़ 23 लाख रुपये खर्च हुए.
  • दिल्ली की बात करते हैं, जहां आगलगी की घटना हुई. वहां तंग गलियों में देखिए. इन्हीं तारों की वजह से आग लगती है. हमने बिहार की हर एक गली के जर्जर तारों को बदल दिया.
  • किसानों को बिजली देने की बात कही थी, किसानों के आवेदन पर 2020 के मार्च कृषि फीडरों का काम पूरा हो जाएगा. इसके लिए हमने 5 हजार 827 करोड़ 23 लाख रुपयों की स्वीकृति दी है. इसके लिए उपकेंद्रों का निर्माण भी चुका है. वर्तमान में 1 लाख 36 हजार से ज्यादा किसानों को इसका लाभ मिल चुका है.
  • कृषि के लिए दर हमने घटा कर मात्र 75 पैसा कर दिया है. दिल्ली चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि ये गलत बात है कि बिजली कभी मुफ्त नहीं कम दर में देना चाहिए. मात्र 75 पैसे में हम बिजली दे रहे हैं. हमारा जोर अब सौर ऊर्जा पर है.

यह भी पढ़ें- बोले तेजस्वी- थक चुकी है डबल इंजन की सरकार, इनसे अब नहीं चलेगा बिहार

हर घर नल का जल
पंचयाती राज वार्डो में लक्ष्य 58 हजार 326 वार्ड का लक्ष्य है, जिसमें 38 हजार 410 वार्डों में काम पूरा हो चुका है. 19 हजार 324 वार्डों में काम चल रहा है. मात्र 582 वार्डों में काम विचाराधीन है. इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.

सड़क निर्माण
ग्रामीण टोला संपर्क योजना के 4 हजार 683 टोले थे. 4 हजार 133 टोलों में सड़कों का निर्माण हो चुका है. शेष 164 टोलों में सड़क निर्माण पूरा कर लिया जाएगा.

शिक्षा पर चर्चा...

  • बिहार के सभी जिलों में इंजिनियरिंग कॉलेज खोल दिये गए हैं.
  • सभी जिलों में पॉलेटेक्निक संस्थानों की शुरूआत की जा चुकी है, जहां सत्र संचालित हैं.
  • 19 जिलों में अपनी अपने भवन में पढ़ाई, 12 जिलों में निर्माण पूरा और 6 जिलों में भवन निर्माणाधीन और 1 जिले में भवन निर्माण के लिए जमीन की बात चल रही है.
  • सभी 101 अनुमंडलों में आईटीआई और सभी जिलों में महिला आईटीआई चल रही है.

यह भी पढ़ें- नियोजित शिक्षकों के समर्थन में विपक्ष का हंगामा, राबड़ी बोलीं- सरकार को छात्रों की चिंता नहीं

स्वास्थ्य पर चर्चा

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सप्ताह में केवल 39 मरीज आते थे लेकिन आज प्रतिमाह 10000 हजार लोग आ रहे हैं.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ मृत्यु दर 2005 में 371 थी. आज घटकर 165 हो गया है. उसी तरह शिशु मृत्यु दर 2005 में 61 था. प्रति हजार पर आज 35 हो गयी है.
  • टीकाकरण में बिहार देश के टॉप पांच राज्यों में से एक है.

चमकी से निपटने के लिए अलर्ट पर सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में चमकी बीमारी को लेकर जिस तरह से मामला सामने आया था, वहां जाकर समीक्षा बैठक की. सामाजिक आर्थिक सर्वे कराया. 721 बच्चे प्रभावित हुए थे जिसमें 111 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी. हर स्तर पर वहां काम किया जा रहा है. पेडियेट्रिक इंटेंसिव केअर यूनिट मुजफ्फरपुर में बनाया गया है. जीविका द्वारा सभी बचे परिवार को जोड़ा गया. जीवकोपार्जन के लिए वहां के पांचों प्रखंड में काम किया गया है. प्रभावित प्रखंड में सभी मुलभूत सुविधा का काम किया जा रहा है. निम्हान्स बैंगलोर के साथ तकनिकी सहयोग के लिए अनुबंध किया गया है कराया.

एक Click में पढ़ें बिहार का पूरा बजट- जानें किस क्षेत्र को क्या मिला

जो वादा करते हैं, वो पूरा करते हैं- नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उस काम के लक्ष्य को पूरा करते हैं. सीएम नीतीश कुमार ने अन्य सभी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जो लोग वंचित रह गए हैं. उनके लिए मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 60 हजार रुपया दिया जाएगा. वहीं, माले के स्टैंड पर सीएम नीतीश ने कहा कि हम जमीन कहां से लेकर आएं. आबादी बढ़ रही है. इसलिए जमीन देना मुमकिन नहीं है. हमें जरूरत पड़ी, तो एक से डेढ़ लाख रुपया लोगों को जमीन खरीदने और मकान बनाने के लिए दें देंगे.

Last Updated : Feb 26, 2020, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.