पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख काफी करीब है. चुनाव से पहले सत्तापक्ष और विपक्ष लगातार चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि बिहार की जनता नीतीश सरकार के विकास कार्यों से खुश है. इसीलिए इस बार भी जनता ने मन बना लिया है की एनडीए की सरकार बनाना है.
संजय टाइगर ने कहा कि बिहार में लगातार राज्य और केंद्र सरकार विकास का कार्य कर रही है. जनता नहीं चाहती कि बिहार का विकास रुके. यही वजह है कि इस बार भी एनडीए की सरकार ही बनेगी.
'सीएम की कुर्सी का ख्वाब छोड़ें तेजस्वी'
बीजेपी प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब नहीं देखना चाहिए. बल्कि नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी कैसे बचे, उसके लिए जुगाड़ करना चाहिए. संजय टाइगर ने कहा कि एनडीए में पूरी तरह से सामंजस्य है. कहीं भी किसी तरह का असमंजस की स्थिति नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव : मोदी-राहुल के अलावा नीतीश व ठाकरे होंगे स्टार प्रचारक
'दल से तेजस्वी कर रहे हैं धोखा'
विपक्ष में बैठे लोगों को जनता को बताना होगा कि किस तरह उनका भानुमति का महल एक-एक करके ढह रहा है, और दल एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं. जनता देख रही है कि किस तरह तेजस्वी यादव अपने और परिवार के स्वार्थ में अपने घटक दल के साथ धोखा कर रहे हैं.