ETV Bharat / state

शराब बरामदगी मामले में BJP ने मुन्ना तिवारी पर की कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने दी सफाई - विधायक मुन्ना तिवारी

बक्सर के विधायक मुन्ना तिवारी के वाहन से शराब बरामद हुआ है. इस मामले को लेकर बिहार में सियासी तुफान बढ़ा हुआ है. भाजपा ने विधायक को कांग्रेस पार्टी से सस्पेंड करने की मांग की है.

BJP ने मुन्ना तिवारी पर कि कार्रवाई की मांग
BJP ने मुन्ना तिवारी पर कि कार्रवाई की मांग
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:41 PM IST

Updated : May 14, 2020, 8:48 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण महामारी के बीच बुघधवार को बक्सर में कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी के गाड़ी में शराब बरामद हुई. जिसके बाद से बिहार की राजनीति में उमस आ गई. इस मामले बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस पार्टी का चरित्र ही है कानून तोड़ना.

'कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी तोड़ रहा कानून'
भाजपा नेता अजीत चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ही कानून तोड़ रहे हैं. तो मुन्ना तिवारी तो पार्टी के छोटे नेता है. कानून तोड़ रहे, तो कौन सी बड़ी बात कर रहे हैं. कोरोना महामारी में जब सारी दुनिया त्रासदी से जूझ रही है. इस संकट काल में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस विधायक के गाड़ी में शराब बरामद होता है. तो यह संवेदनशील हीनता का परिचय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पार्टी विधायक को करे सस्पेंड'
अजीत चौधरी ने बताया कि कानून तो अपना काम करेगा ही, लेकिन पार्टी को इन्हें तत्काल सस्पेंड कर देना चाहिए. वहीं, कांग्रेस विधायक की गाड़ी में शराब बरामदगी को लेकर जदयू ने कहा है कि राज्य सरकार का रिकॉर्ड है कि यहां पर कानून का राज्य है. जो भी कानून तोड़ेगा उस पर करवाई की जाएगी. कांग्रेसी नेता की गाड़ी में यदि शराब बरामद हुआ है. तो इसकी जांच होगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बिहार
मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बिहार

विधायक ने खुद की है जांच की मांग- मदन मोहन झा
वहीं, इस मामले के तुल पकड़ने के बाद पार्टी के विधायक मुन्ना तिवारी के बचाव में उतरे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. लेकिन जब विधायक ने खुद ही जांच कराने की मांग की है तो इस पर इतना हो-हल्ला नहीं होनी चाहिए. सरकार मामले की जांच करवाए. जो भी दोषी हो उसपर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है कि जो भी दोषी होता है उस पर पार्टी करवाई करती है. यदि विधायक मुन्ना तिवारी दोषी पाए जाते हैं, तो निश्चित तौर पर हम आलाकमान को पत्र लिखेंगे और उन पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे.

पटना: कोरोना संक्रमण महामारी के बीच बुघधवार को बक्सर में कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी के गाड़ी में शराब बरामद हुई. जिसके बाद से बिहार की राजनीति में उमस आ गई. इस मामले बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी के पूर्व प्रवक्ता और अनुसूचित जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष अजीत चौधरी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस पार्टी का चरित्र ही है कानून तोड़ना.

'कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भी तोड़ रहा कानून'
भाजपा नेता अजीत चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ही कानून तोड़ रहे हैं. तो मुन्ना तिवारी तो पार्टी के छोटे नेता है. कानून तोड़ रहे, तो कौन सी बड़ी बात कर रहे हैं. कोरोना महामारी में जब सारी दुनिया त्रासदी से जूझ रही है. इस संकट काल में लोग एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में कांग्रेस विधायक के गाड़ी में शराब बरामद होता है. तो यह संवेदनशील हीनता का परिचय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'पार्टी विधायक को करे सस्पेंड'
अजीत चौधरी ने बताया कि कानून तो अपना काम करेगा ही, लेकिन पार्टी को इन्हें तत्काल सस्पेंड कर देना चाहिए. वहीं, कांग्रेस विधायक की गाड़ी में शराब बरामदगी को लेकर जदयू ने कहा है कि राज्य सरकार का रिकॉर्ड है कि यहां पर कानून का राज्य है. जो भी कानून तोड़ेगा उस पर करवाई की जाएगी. कांग्रेसी नेता की गाड़ी में यदि शराब बरामद हुआ है. तो इसकी जांच होगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बिहार
मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बिहार

विधायक ने खुद की है जांच की मांग- मदन मोहन झा
वहीं, इस मामले के तुल पकड़ने के बाद पार्टी के विधायक मुन्ना तिवारी के बचाव में उतरे प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. लेकिन जब विधायक ने खुद ही जांच कराने की मांग की है तो इस पर इतना हो-हल्ला नहीं होनी चाहिए. सरकार मामले की जांच करवाए. जो भी दोषी हो उसपर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की परंपरा रही है कि जो भी दोषी होता है उस पर पार्टी करवाई करती है. यदि विधायक मुन्ना तिवारी दोषी पाए जाते हैं, तो निश्चित तौर पर हम आलाकमान को पत्र लिखेंगे और उन पर कार्रवाई करने की मांग करेंगे.

Last Updated : May 14, 2020, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.