पटना: बिहार में चमकी बुखार से एक तरफ मुजफ्फरपुर में बच्चे जहां दम तोड़ रहे हैं, तो वहीं औरंगाबाद, नवादा और गया में लू से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस पर कुम्हरार से बीजेपी के विधायक अरुण सिन्हा ने कहा है कि ये स्थिति त्राहिमाम वाली है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार को पूरी ताकत लगानी की जरूरत है.
बीजेपी विधायक ने कहा बिहार सरकार जरूर काम कर रही है. लेकिन और ताकत लगाने की जरूरत है. अरुण सिन्हा ने कहा कि पटना में भी लू लगने से बीमार होने की खबर मुझे मिली है. बीजेपी विधायक ने सरकार से मांग की है कि और लोगों को अधिक मदद की जरूरत है.
केंद्र सरकार भी झोंक दे पूरी ताकत- एमएलए
बीजेपी एमएलएल ने कहा कि केवल बिहार सरकार नहीं, केंद्र सरकार भी जो परिस्थिति पैदा हुई है. उससे निबटने की कोशिश करें. विपक्ष की ओर से लगातार बिहार सरकार पर निशाना साधा जा रहा था. बीजेपी के विधायक ने कहा है कि जो स्थिति पैदा हुई है, उसमें और अधिक ताकत लगाने की जरूरत है.