ETV Bharat / state

नड्डा-नीतीश मुलाकात के बाद नरम पड़े चिराग पासवान के तेवर, LJP बोली- BJP का प्रस्ताव हमें मंजूर - एनडीए में सीट शेयरिंग

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद एनडीए में सब कुछ ठीक नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग पर सहमति बन चुकी है. वहीं, लोजपा नेता ने कहा कि बीजेपी जो कुछ प्रस्ताव देगी, वो हमें मंजूर होगा.

statement of BJP leader on chirag paswan
statement of BJP leader on chirag paswan
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 5:52 PM IST

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद खत्म होता दिख रहा है. वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर भी नरम पड़ चुके हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक सीटों की संख्या को लेकर एनडीए में सहमति बन चुकी है.

एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति
बताया जा रहा है कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बराबरी के फार्मूला पर मुहर लगी है. सांकेतिक तौर पर जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में रहेगा. सूत्र बताते हैं कि जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बीजेपी कोटे में 121 सीटें होंगी. वहीं, जेडीयू अपने हिस्से से हम पार्टी के लिए सीटे छोड़ेगी तो बीजेपी, एलजेपी के लिए सीट एडजस्ट करेगी. लोजपा नेताओं ने भी संकेत दिए हैं जो बीजेपी कहेगी वो उसके लिए मान्य होगा.

देखें रिपोर्ट.

लोजपा को दिया जाएगा सम्मानजनक सीट
बीजेपी प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कोई तल्खी नहीं है. कुछ मुद्दों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सरकार का ध्यान दिला रहे थे. मीडिया तनाव पैदा कर रही थी, लेकिन सब कुछ ठीक है. लोजपा नेता ने कहा कि बीजेपी जो कुछ प्रस्ताव देगी वो हमें मंजूर होगा.

एनडीए में नहीं है कोई विवाद
इसके साथ ही बीजेपी नेता नवल किशोर याद ने कहा कि एनडीए में कोई भी विवाद नहीं है. सभी दल एक साथ हैं और सर्वसम्मति से सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा. लोजपा और जेडीयू के बीच भी कोई विवाद नहीं है.

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के बाद एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर विवाद खत्म होता दिख रहा है. वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के तेवर भी नरम पड़ चुके हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक सीटों की संख्या को लेकर एनडीए में सहमति बन चुकी है.

एनडीए में सीट शेयरिंग पर सहमति
बताया जा रहा है कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बराबरी के फार्मूला पर मुहर लगी है. सांकेतिक तौर पर जेडीयू बड़े भाई की भूमिका में रहेगा. सूत्र बताते हैं कि जेडीयू 122 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बीजेपी कोटे में 121 सीटें होंगी. वहीं, जेडीयू अपने हिस्से से हम पार्टी के लिए सीटे छोड़ेगी तो बीजेपी, एलजेपी के लिए सीट एडजस्ट करेगी. लोजपा नेताओं ने भी संकेत दिए हैं जो बीजेपी कहेगी वो उसके लिए मान्य होगा.

देखें रिपोर्ट.

लोजपा को दिया जाएगा सम्मानजनक सीट
बीजेपी प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कोई तल्खी नहीं है. कुछ मुद्दों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सरकार का ध्यान दिला रहे थे. मीडिया तनाव पैदा कर रही थी, लेकिन सब कुछ ठीक है. लोजपा नेता ने कहा कि बीजेपी जो कुछ प्रस्ताव देगी वो हमें मंजूर होगा.

एनडीए में नहीं है कोई विवाद
इसके साथ ही बीजेपी नेता नवल किशोर याद ने कहा कि एनडीए में कोई भी विवाद नहीं है. सभी दल एक साथ हैं और सर्वसम्मति से सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाएगा. लोजपा और जेडीयू के बीच भी कोई विवाद नहीं है.

Last Updated : Sep 14, 2020, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.