पटना: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के तीखे बयान के बाद राबड़ी देवी ने इसे महिलाओं को अपमानित करने वाला बयान बताया है. वहीं, बीजेपी अश्विनी चौबे के बचाव में उतर आयी है. पार्टी का कहना है कि अश्विनी का लालू और राबड़ी से पारिवारिक रिश्ता रहा है, इसके चलते उन्होंने ऐसा बयान दिया.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान पर राजद आग बबूला है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अश्विनी चौबे के बयान पर नाराजगी जाहिर की है. राबड़ी देवी ने कहा कि अश्वनी चौबे ने महिला विरोधी बयान दिया है. उनके बयान पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को आगे आना चाहिए. भाजपा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की बात करती है. लेकिन उनके मंत्री महिला विरोधी बयान दे रहे हैं.
बीजेपी ने किया बचाव
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि अश्विनी चौबे ने कोई विवादास्पद बयान नहीं दिया है. लालू जी और राबड़ी देवी से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं. पारिवारिक रिश्तो के चलते उन्होंने राबड़ी देवी को सुझाव दिया. प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि जेपी आंदोलन के समय अश्विनी चौबे और लालू जी दोनों साथ थे और उनका निकट संबंध था. पारिवारिक संबंध होने के चलते उन्होंने राबड़ी देवी को परिवार संभालने की नसीहत दी है.
घूंघट में रहकर घर संभालें राबड़ी-अश्विनी चौबे
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि राबड़ी देवी को घूंघट में रहकर घर संभालना चाहिए, इसमें उनका भला होगा. मंत्री के इसी बयान पर अब विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हो गया है.