नई दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने कहा कि आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) की विचारधारा एक थी, इसलिए वर्षों से दोनों पार्टियों का गठबंधन था. अभी बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) सीट पर विधानसभा उपचुनाव (By-elections) हो रहा है. कुशेश्वरस्थान कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में भी हम लोग वहां से लड़े थे, ऐसे में उस सीट पर हमारा स्वभाविक हक बनता है.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा उपचुनाव: भाकपा माले ने कुशेश्वरस्थान सीट पर RJD को दिया समर्थन, अकेली पड़ी कांग्रेस
भक्त चरण दास ने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट हम लोगों ने आरजेडी से मांगी थी, लेकिन आरेजडी ने नहीं दी. विचारधारा से पीछे हट कर, विचारधारा से समझौता कर सिर्फ एक सीट के लिए आरजेडी ने कांग्रेस से गठबंधन तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी अगर अपना प्रत्याशी वापस ले लेता है तो उसके साथ गठबंधन बना रहेगा. उन्होंने कहा कि अभी भी समय है, आरजेडी चाहे तो निर्णय ले. वैसे बिहार में दोनों सीटों पर कांग्रेस मजबूती से उपचुनाव लड़ेगी और जीतने के लिए ही हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस के बिहार प्रभारी ने कहा कि अगर कल को महागठबंधन की सरकार बनेगी तो आरजेडी को इसका ध्यान रखना चाहिए था कि कांग्रेस के 19 विधायक उनको समर्थन करते, लेकिन एक सीट के लिए आरजेडी अलग हो गया. वैसे तारापुर और कुशेश्वरस्थान पर कांग्रेस मजबूती से लड़ेगी और दोनों सीट कांग्रेस जीतेगी.
ये भी पढ़ें: 'रंजीत रंजन की सहमति के बगैर पप्पू यादव की कांग्रेस में एंट्री नहीं होगी'
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि बिहार में एनडीए (NDA) की सरकार है. केंद्र और बिहार सरकार की जो नाकामी है, उसको लेकर हम लोग इस उपचुनाव में जनता के बीच जाएंगे. बिहार में बहुत मजबूत कैंपेनिंग कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि वो खुद 10 और 11 तारीख को बिहार में रहेंगे. पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर बैठक भी करेंगे.
बता दें कि बिहार में इन दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और 2 नवंबर को नतीजे आएंगे, लेकिन उपचुनाव से पहले ही कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन टूट गया है. आरजेडी दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतार रहा है. कांग्रेस भी दोनों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. पिछले साल इन दोनों सीटों पर जेडीयू की जीत हुई थी.