पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में नेताओं के दल-बदल का खेल जारी है. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. सदस्यता लेने के बाद वो आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ बाहर आए. साथ ही आरजेडी से जुड़ने और रालोसपा को छोड़ने का कारण बताया.
आरजेडी नेता भूदेव चौधरी ने कहा कि महागठबंधन में जिस तरह उपेंद्र कुशवाहा थे और जिस तरह का सम्मान उन्हें मिल रहा था, वो उसे अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहे थे. स्वार्थ के कारण ही उन्होंने महागठबंधन को छोड़ा है. उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन छोड़कर गलती किया है. इसी कारण से हम उनके साथ नहीं रहना चाहते थे.
'किसान, मजदूर और गरीब के हक लड़ाई लड़ेंगे'
इसके साथ ही भूदेव चौधरी ने कहा कि आरजेडी लगातार किसान, मजदूर और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रही है. इसी वजह से वो आरजेडी के साथ जुड़ें हैं. अब वो भी विधानसभा चुनाव में आरजेडी की जीत के लिए तैयारी करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.
उपाध्यक्ष बनाने की घोषणा
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होते ही प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने की भी घोषणा कर दी है. मंगलवार को आरजेडी प्रदेश कार्यालय में जाकर वो प्रदेश उपाध्यक्ष का पद भी संभालेंगे.