पटना: राजद के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कब होगा, कैसे होगा, इसका विशेषाधिकार सिर्फ चुनाव आयोग के पास है. उन्होंने कहा कि हमारा काम है कि राय और सुझाव देना है. ऐसे में हमारी पार्टी ने चुनाव आयोग को सुझाव दे दिया है.
राजद नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने पहले ही चुनाव आयोग को अपना सुझाव दिया है, जो चुनाव आयोग की तरफ से मांगा गया था. हम अपने सुझावों पर कायम हैं. हमने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें तमाम मांगे की गई है. आलोक मेहता ने कहा कि हम आशा करते हैं कि मानवीय मूल्यों को ध्यान में रखते हुए, इंसान के जान को खतरे में देखते हुए और प्रजातंत्र की हत्या ना हो, इस दिशा में चुनाव आयोग सटीक निर्णय लेगा.
परंपरागत तरीके से हो चुनाव- आलोक मेहता
आलोक मेहता ने कहा कि अगर इस कोरोना काल में चुनाव कराया जाता है, तो इससे बचने का उपाय भी करना होगा. हमारी पार्टी की राय है कि पारंपरिक तरीके से जो चुनाव प्रचार होता था. जो अपेक्षाकृत कम खर्चीला होता था. उसकी अनुमति और विकल्प तलाशा जाए. यही सब कुछ ज्ञापन में है और आगे भी रहेगा. चुनाव आयोग से अपेक्षा है कि न्यायोचित फैसला लेगा.