पटना: कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने माना है कि राज्य में आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि बिहार के क्राइम ग्राफ में बेशक इजाफा हुआ है, पर अभी भी 15 साल पहले की तुलना में राज्य का आपराधिक ग्राफ काफी नीचे है. उन्होंने यह भी कहा कि जो घटनाएं घट रही हैं, उसपर राज्य सरकार तत्परता से संज्ञान ले रही है और कार्रवाई भी की जा रही है.
अनंत सिंह पर साधा निशाना
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि हमारी सरकार में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. जो कानून को हाथ में लेता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है. उन्होंने विधायक अनंत सिंह का नाम लिए बिना ही कहा कि बड़े-बड़े बाहुबली आज जेल में बंद है. ये हमारी सरकार की सख्ती का ही नतीजा है.
'कानून के हाथ से कोई नहीं बच सकता'
कृषि मंत्री ने कहा कि बाहुबली हो या रंगदार या फिर बड़े-बड़े अपराधी पुलिस सभी के खिलाफ कार्रवाई करती है. कानून के हाथ से कोई नहीं बच सकता है, उन्हें आज नहीं तो कल जेल जाना ही पड़ेगा.
-
सदानंद सिंह बोले- प्रदेश में बंदी के बावजूद भी खुलेआम मिल रहा शराब और गुटखा https://t.co/mfNO0D5PnG
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सदानंद सिंह बोले- प्रदेश में बंदी के बावजूद भी खुलेआम मिल रहा शराब और गुटखा https://t.co/mfNO0D5PnG
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019सदानंद सिंह बोले- प्रदेश में बंदी के बावजूद भी खुलेआम मिल रहा शराब और गुटखा https://t.co/mfNO0D5PnG
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 4, 2019
CM खुद कर रहे हैं मॉनेटरिंग
कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार आपराधिक घटनाओं को लेकर काफी चिंतित है. मुख्यमंत्री अपने स्तर से हर मामले की मॉनेटरिंग भी कर रहे हैं. बिहार की पुलिस भी अपराध को रोकने के लिए अच्छा काम कर रही है. थोड़ी बहुत जो खामियां हैं, उन्हें भी तुरंत ही पूरा कर लिया जाएगा.