पटनाः राजधानी पटना में विधवा महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले में राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही इसकी खबर आम हो गई और अब राज्य महिला आयोग भी मामले को लेकर सक्रिय हो गई है.
महिला आयोग की अध्यक्ष ने की कड़ी निंदा
महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने पटना के एसएसपी से बात कर दोषियों को जल्द सजा दिलवाने की मांग की है. आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा कहा कि एक विधवा महिला के साथ 8 लोगों के जरिए दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं. उन्होंने कहा कि मैं एसएसपी पटना से बात कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करूंगी. दोषी किसी भी कीमत पर बच नही पाएंगे.
ये भी पढ़ेंः पटना में विधवा महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
घटना में 6 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
बता दें कि बीते दिनों पटनासिटी में 8 युवकों ने एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है की सभी युवक की उम्र 23 से 24 साल के करीब है. घटना के दौरान युवकों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है.
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है. 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. अन्य 2 लोगों को गिरफ्त में लेने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.