ETV Bharat / state

पटना में राज्यपाल फागू चौहान ने किया डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन

आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के अंतर्गत बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और सांसद रविशंकर प्रसाद ने पटना में डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से 24 से 27 फरवरी 2022 तक आमजन के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

State Level Postage Stamp Exhibition in Patna
State Level Postage Stamp Exhibition in Patna
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 7:18 PM IST

पटना: राजधानी पटना में बिहार डाक परिमंडल ने बिहार डिजीपेक्स 2022 के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (State Level Postage Stamp Exhibition in Patna) का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan), पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने किया. दरअसल, दस सालों बाद इस तरह की अनूठी राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन पटना में हो रहा है.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग के फैसले से लौटी लेटर बॉक्स की रंगत, नहीं खुला लेटर बॉक्स तो पोस्टमैन की नौकरी गई समझो !

पटना जीपीओ के प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से 24 से 27 फरवरी 2022 तक आमजन के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है. इसका अवलोकन देश के समस्त छात्र-छात्रा व युवा कर सकेंगे. जिसकी वेब साइट www.bihardigipex2022.com है. इस प्रदर्शनी का थीम 'इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज" रखा गया है. वहीं, इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने आजादी के आंदोलन के गुमनाम शहीदों और क्रांतिकारियों पर टिकट जारी करने का सुझाव डाक विभाग को दिया.

इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राएं और अन्य जन सामान्य ज्ञान, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक इत्यादि की जानकारी अपने ज्ञान रूपी झरोखों में संजोए रख सकते हैं. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि डाक विभाग से हम लोगों का सदियों पुराना नाता है. जब लोगों के पास कोई संसाधन नहीं था तो डाक विभाग एक मात्र साधन था, जो लोगों की आवाजों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता था. बदलते परिवेश में डाक विभाग भी अपने आपको बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है. शहर से लेकर के ग्रामीण सुदूर इलाके में भी डाक विभाग अपनी जिम्मेवारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का काम करता है.

रविशंकर प्रसाद ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुल 36.23 लाख खाते खोले और लॉकडाउन के समय विभिन्न बैंकों के कुल 19.30 लाख खाता धारकों को 365 करोड़ रुपए का भुगतान AEPS के द्वारा किया गया. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान 37.14 लाख लाभुकों को 525 करोड़ डीबीटी की विभिन्न योजना के तहत भुगतान किया गया है.

पूर्ण लॉकडाउन के समय जीवनरक्षक दवाओं के लगभग 27842 आवश्यक पार्सल वितरित किए गए हैं. इस अवधि के दौरान मेडिसिन, कोविड कीट और पीपीई कीट वाले 4810 पार्सल बुक किए गए. बिहार सर्किल के प्रत्येक मंडल में 'पिओ ऑन व्हील्स' की सुविधा मुहैया कराई गई, ताकि लोगों को उनके दरवाजे पर पूर्ण तालाबंदी के दौरान उनकी डाक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिल सकें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में बिहार डाक परिमंडल ने बिहार डिजीपेक्स 2022 के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी (State Level Postage Stamp Exhibition in Patna) का आयोजन किया. जिसका उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan), पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव ने किया. दरअसल, दस सालों बाद इस तरह की अनूठी राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन पटना में हो रहा है.

ये भी पढ़ें- डाक विभाग के फैसले से लौटी लेटर बॉक्स की रंगत, नहीं खुला लेटर बॉक्स तो पोस्टमैन की नौकरी गई समझो !

पटना जीपीओ के प्रांगण में राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी को ऑनलाइन/वर्चुअल तरीके से 24 से 27 फरवरी 2022 तक आमजन के लिए प्रदर्शित किया जा रहा है. इसका अवलोकन देश के समस्त छात्र-छात्रा व युवा कर सकेंगे. जिसकी वेब साइट www.bihardigipex2022.com है. इस प्रदर्शनी का थीम 'इंडिया रिच कल्चरल हेरिटेज" रखा गया है. वहीं, इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने आजादी के आंदोलन के गुमनाम शहीदों और क्रांतिकारियों पर टिकट जारी करने का सुझाव डाक विभाग को दिया.

इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राएं और अन्य जन सामान्य ज्ञान, ऐतिहासिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक इत्यादि की जानकारी अपने ज्ञान रूपी झरोखों में संजोए रख सकते हैं. इस मौके पर राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि डाक विभाग से हम लोगों का सदियों पुराना नाता है. जब लोगों के पास कोई संसाधन नहीं था तो डाक विभाग एक मात्र साधन था, जो लोगों की आवाजों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता था. बदलते परिवेश में डाक विभाग भी अपने आपको बदल रहा है और आगे बढ़ रहा है. शहर से लेकर के ग्रामीण सुदूर इलाके में भी डाक विभाग अपनी जिम्मेवारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का काम करता है.

रविशंकर प्रसाद ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान कुल 36.23 लाख खाते खोले और लॉकडाउन के समय विभिन्न बैंकों के कुल 19.30 लाख खाता धारकों को 365 करोड़ रुपए का भुगतान AEPS के द्वारा किया गया. इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान 37.14 लाख लाभुकों को 525 करोड़ डीबीटी की विभिन्न योजना के तहत भुगतान किया गया है.

पूर्ण लॉकडाउन के समय जीवनरक्षक दवाओं के लगभग 27842 आवश्यक पार्सल वितरित किए गए हैं. इस अवधि के दौरान मेडिसिन, कोविड कीट और पीपीई कीट वाले 4810 पार्सल बुक किए गए. बिहार सर्किल के प्रत्येक मंडल में 'पिओ ऑन व्हील्स' की सुविधा मुहैया कराई गई, ताकि लोगों को उनके दरवाजे पर पूर्ण तालाबंदी के दौरान उनकी डाक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिल सकें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.