ETV Bharat / state

बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को चालू करने की तैयारी कर रही है बिहार सरकार - corona latest news

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार ने राज्य में ईंट और सीमेंट उद्योग को शर्तों के साथ उत्पादन की अनुमति दे दी है.

उद्योग मंत्री श्याम रजक
उद्योग मंत्री श्याम रजक
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:21 AM IST

पटना: बिहार सरकार ने बंद पड़ी छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू करने की कवायद शुरू कर दी है. सरकार बंद पड़ी इकाइयों को चलाने की अनुमति देने से पहले संचालकों से प्रस्ताव मांगेगी. बंद पड़ी इकाइयां कब से चालू हो जाएंगी, इसका संकेत हालांकि मंत्री के बयान से भी नहीं मिल पाया.

खादी पर दिया जाएगा विशेष जोर
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सरकार बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू करने में जुटी है. इनमें कई छोटी इकाइयां भी हैं. इसके तहत खादी पर विशेष जोर दिया जाएगा, जिसमें गमछा और मास्क तैयार करने को कहा जाएगा. मंत्री ने कहा कि इन इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य का जिम्मा लेते हुए उद्योग चलाने की अनुमति दी जाएगी.

करीब 22 हजार उद्योग पड़े हैं बंद
श्याम रजक ने कहा कि राज्य में बंद पड़े उद्योगों को चालू करने का भी निर्देश दिया गया है. छोटे और मध्यम श्रेणी के 25 हजार उद्योग हैं, जिनमें से करीब 22 हजार लॉकडाउन के कारण बंद पड़े हैं. सभी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी इकाई को चालू करने के लिए राज्य सरकार के पास आवेदन दें, सरकार आवेदनों पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हुई है.

सीमेंट और ईंट की बिक्री पर रोक
इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार ने राज्य में ईंट और सीमेंट उद्योग को शर्तों के साथ उत्पादन की अनुमति दे दी है. सरकार ने कहा है कि मजदूरों को राहत देते हुए सीमेंट और ईंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गई है, हालांकि इनकी बिक्री पर रोक जारी रहेगी.

ईंट-भट्ठों और सीमेंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के बाद कुछ शर्तों के साथ बिहार में कार्यरत 5,500 से ज्यादा ईंट-भट्ठों और सीमेंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गई है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान उत्पादित ईंट और सीमेंट की बिक्री पर पहले की तरह रोक लगी रहेगी.

पटना: बिहार सरकार ने बंद पड़ी छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू करने की कवायद शुरू कर दी है. सरकार बंद पड़ी इकाइयों को चलाने की अनुमति देने से पहले संचालकों से प्रस्ताव मांगेगी. बंद पड़ी इकाइयां कब से चालू हो जाएंगी, इसका संकेत हालांकि मंत्री के बयान से भी नहीं मिल पाया.

खादी पर दिया जाएगा विशेष जोर
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि सरकार बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों को फिर से चालू करने में जुटी है. इनमें कई छोटी इकाइयां भी हैं. इसके तहत खादी पर विशेष जोर दिया जाएगा, जिसमें गमछा और मास्क तैयार करने को कहा जाएगा. मंत्री ने कहा कि इन इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य का जिम्मा लेते हुए उद्योग चलाने की अनुमति दी जाएगी.

करीब 22 हजार उद्योग पड़े हैं बंद
श्याम रजक ने कहा कि राज्य में बंद पड़े उद्योगों को चालू करने का भी निर्देश दिया गया है. छोटे और मध्यम श्रेणी के 25 हजार उद्योग हैं, जिनमें से करीब 22 हजार लॉकडाउन के कारण बंद पड़े हैं. सभी संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी इकाई को चालू करने के लिए राज्य सरकार के पास आवेदन दें, सरकार आवेदनों पर विचार करेगी. उन्होंने कहा कि इसे लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक भी हुई है.

सीमेंट और ईंट की बिक्री पर रोक
इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान बिहार सरकार ने राज्य में ईंट और सीमेंट उद्योग को शर्तों के साथ उत्पादन की अनुमति दे दी है. सरकार ने कहा है कि मजदूरों को राहत देते हुए सीमेंट और ईंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गई है, हालांकि इनकी बिक्री पर रोक जारी रहेगी.

ईंट-भट्ठों और सीमेंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के बाद कुछ शर्तों के साथ बिहार में कार्यरत 5,500 से ज्यादा ईंट-भट्ठों और सीमेंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गई है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि लॉकडाउन के दौरान उत्पादित ईंट और सीमेंट की बिक्री पर पहले की तरह रोक लगी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.