पटना: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में क्रमश 5 और 10 रुपये की कमी करने के बाद राज्य सरकार ने दी प्रदेश की जनता को तोहफा दिया है. राज्य सरकार (State Government) ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर दिया है. नीतीश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट में क्रमश 3.20 रुपये और 3.90 रुपये कम कर दिया है. पटना में आज पेट्रोल 105.87 और डीजल 91.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़ें:Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
पटना में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम होने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता ने पेट्रोल पंप पर जाकर ग्राहकों से बातचीत की. फिलहाल पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जिस तरह की छूट दी गई है. उससे लोगों में खुशी है लेकिन अधिकांश लोगों का मानना है कि पेट्रोल की कीमत एक सौ रुपये प्रति लीटर से कम होना चाहिए. आर ब्लॉक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खरीदने आए ग्राहक राकेश कुमार ने कहा कि अभी भी पेट्रोल के दामों में कोई खास दाम कम नहीं हुआ है.
ग्राहक ने कहा कि एक सौ रुपये से नीते पेट्रोल के दाम करने के बाद ही लोगों को राहत मिलेगी. वहीं पटना के सोहन कुमार ने कहा कि जिस तरह से दाम बढ़ाया गया. उतनी तेजी से उसे हटाया नहीं जा रहा है. अभी भी पेट्रोल की कीमत कोई कुछ ज्यादा कम नहीं हुई है. पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आए अधिकांश लोगों का यही मानना है कि पेट्रोल की कीमत एक सौ रुपये से नीचे होनी चाहिए, तब जाकर लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें:उपचुनाव में जीत के बाद दीपावली के जश्न में एनडीए, RJD खेमे में पसरा सन्नाटा
आपको बता दें कि कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेट्रोल के वैट में 3.20 रुपये और डीजल के वैट में 3.90 रुपये की छूट की घोषणा की थी. केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने जिस तरह से छूट की घोषणा की उसके बाद पेट्रोल की कीमत में कमी आई है. साथ ही डीजल की कीमत में भी कमी आई है. लेकिन इसके बावजूद लोगों का यही मामना है कि पेट्रोल की कीमत एक सौ रुपये से नीचे रहता तो अच्छा होता.