पटना: लोकसभा चुनाव के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस पहली बार केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जनवेदना मार्च कर रही है. इस मार्च का नेतृत्व बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा कर रहे हैं. वहीं, इस रैली में बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी मौजूद हैं.
'जनविरोधी है बीजेपी'
रैली में शामिल कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि जिस तरह से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार काम कर रही है, वो जनविरोधी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी न ही रोजगार दे रही है और न ही महंगाई कम कर रही है. उनके हिसाब से तो पकौड़ें तलना भी रोजगार है. इन समस्या को लेकर ही हम ये रैली कर रहे हैं.
प्रशासन को दे दी गई है रैली की सूचना
प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया कि इस रैली को लेकर प्रशासन को जानकारी दे दी गई है. उनकी तरफ से कोई सूचना नहीं मिली. लेकिन हमनें अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली है और हम बेझिझक इस रैली को करेंगे.
कांग्रेस निकाल रही है जनवेदना मार्च
दरअसल बिहार और देश में बढ़ रही महंगाई, आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जनवेदना मार्च कर रही है. ये मार्च सदाकत आश्रम से स्थानीय शहीद स्मारक तक जाएगी. इसमें भारी संख्या में कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.